नई दिल्लीः Kisan Samman Nidhi Latest News चुनाव की बात हो और इस बीच किसानों का मुद्दा ना गूंजे.. ऐसा कैसे हो सकता है। सियासत में हमेशा किसान केंद्र में रहा है। कहा जाता है कि जिसने किसानों को साध लिया, उसकी जीत लगभग तय है। चूंकि देश की एक बड़ी जनसंख्या किसानों की है। यही वजह है कि हर राजनीतिक पार्टियां किसानों को साधने की जुगत में रहती है। झारखंड में भी आने वाले समय में विधानसभा चुनाव होने वाला है। ऐसे में वहां राष्ट्रीय राजनीति दलों से नेताओं का आने का सिलसिला शुरू हो गया है। बीते दिनों झारखंड के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री ने प्रदेश के किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है।
Kisan Samman Nidhi Latest News केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने कहा है कि अगर झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आती है तो किसानों को पांच एकड़ तक के लिए सालाना 5,000 रुपए प्रति एकड़ की वित्तीय सहायता दी जाएगी। यह रकम पीएम किसान सम्मान निधि के 6000 रुपए के अतिरिक्त होगी। इसका मतलब हुआ कि बीजेपी के सत्ता में आने पर किसानों को प्रति वर्ष कुल 11000 रुपये मिलेंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि झारखंड में पिछली भाजपा सरकार किसानों को पांच एकड़ तक के लिए सालाना 5,000 रुपए प्रति एकड़ देती थी लेकिन झामुमो के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने 2019 में सत्ता में आने के बाद इसे बंद कर दिया। चौहान ने कहा- अगर भाजपा राज्य की सत्ता में लौटती है, तो इस योजना को बहाल किया जाएगा और किसानों को किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र द्वारा दिये जाने वाले 6,000 रुपए के अलावा 5,000 रुपए प्रति एकड़ मिलेंगे।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त की तारीख का ऐलान आखिरकार हो गया है। 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे पीएम किसान (PM Kisan) लाभार्थियों को जल्द उनके खाते में 18वीं किस्त की रकम मिल जाएगी। पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, PM Kisan की 18वीं किस्त देशभर के किसानों के खाते में 5 अक्टूबर 2024 को ट्रांसफर की जाएगी।
बाइक पर प्याज बम लेकर जा रहे थे युवक, अचानक…
1 hour ago