Kisan Andolan: कड़ाके की ठंड और बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें , किसान बोले - सरकार को किसानों की पीड़ा नजर नहीं आ रही | Farmers' rains on Delhi's borders raise hardships kisan-andolan-farmers-continue-to-hold-sit-in-protest-amid-rain-and-intense-cold

Kisan Andolan: कड़ाके की ठंड और बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें , किसान बोले – सरकार को किसानों की पीड़ा नजर नहीं आ रही

Kisan Andolan: कड़ाके की ठंड और बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें , किसान बोले - सरकार को किसानों की पीड़ा नजर नहीं आ रही

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 PM IST
,
Published Date: January 3, 2021 6:03 am IST

नयी दिल्ली, तीन जनवरी (भाषा) केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले एक महीने से भी अधिक समय से प्रदर्शन कर रहे तथा दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों की मुश्किलें रातभर हुई बारिश ने बढ़ा दीं। लगातार बारिश होने से आंदोलन स्थलों पर जलजमाव हो गया है।

ये भी पढ़ेंः पन्ना में बंद हुई हीरा खनन परियोजना, लीज की समय सीमा न बढ़ाए जाने के…

संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसान नेता अभिमन्यु कोहर ने रविवार को कहा कि किसान जिन तंबूओं में रह रहे हैं वह वॉटरप्रूफ हैं लेकिन ये ठंड और जलभराव से उनका बचाव नहीं कर सकते।

उन्होंने कहा, ‘‘बारिश की वजह से प्रदर्शन स्थलों पर हालात बहुत खराब हैं, यहां जलभराव हो गया है। बारिश के बाद ठंड बहुत बढ़ गई है लेकिन सरकार को किसानों की पीड़ा नजर नहीं आ रही।’’

सिंघू बॉर्डर पर डटे गुरविंदर सिंह ने कहा कि कुछ स्थानों में पानी भर गया है और समुचित जन सुविधाएं नहीं हैं।

ये भी पढ़ेंः सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ को DCGI की मंजूरी, आगामी सप्ताहों में टीकाकरण के लिए तैया…

उन्होंने कहा, ‘‘अनेक समस्याओं के बावजूद भी हम यहां से तब तक नहीं हिलने वाले जब तक कि हमारी मांगे पूरी नहीं हो जातीं।’’

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश हुई तथा बादल छाए रहने और पूर्वी हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है।

ये भी पढ़ें- अमेरिका ने लश्कर सहित वैश्विक आतंकवादी संगठनों के करीब 6.3 करोड़ डॉ…

विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस तथा 25 मिमी बारिश दर्ज की गई। पालम वेधशाला में न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री तथा 18 मिमी बरसात दर्ज की गई। छह जनवरी तक बारिश के साथ ओले गिरने का अनुमान है।’’

 
Flowers