सरकार की उदासीनता और अहंकार के कारण 60 किसानों की जान गई: राहुल | Rahul gandhi kisan andolan 60 farmers lost their lives due to government's apathy and arrogance: Rahul

सरकार की उदासीनता और अहंकार के कारण 60 किसानों की जान गई: राहुल

सरकार की उदासीनता और अहंकार के कारण 60 किसानों की जान गई: राहुल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : January 5, 2021/10:16 am IST

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग मंगलवार को फिर दोहराई और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की उदासीनता एवं अहंकार के कारण किसान आंदोलन के दौरान 60 से अधिक किसानों की जान जा चुकी है।

Read More: ऐक्‍ट्रेस श्‍वेता कुमारी गिरफ्तार! एनसीबी ने होटल में की छापेमार कार्रवाई, 7 जनवरी तक मिली हिरासत

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मोदी सरकार की उदासीनता और अहंकार ने 60 से अधिक किसानों की जान ले ली। किसानों के आंसू पोंछने के बजाय यह सरकार उन पर आंसू गैस के गोले छोड़ रही है।’’

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘इस तरह की क्रूरता सांगगांठ वाले पूंजीपतियों के हितों को बढ़ावा देने के लिए है।’’

Read More: धर्मांतरण के केस दर्ज होने के बाद यहां के प्रार्थना सभाओं पर पुलिस को कड़ी निगरानी के दिए निर्देश

 

राहुल गांधी ने कहा कि तीनों कानूनों को निरस्त किया जाना चाहिए।

गौरतलब है कि अपनी मांगों को लेकर हजारों किसान दिल्ली के निकट पिछले करीब डेढ़ महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान संगठनों की मांग है कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाए और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी दी जाए।

Read More: कैलाश विजयवर्गीय का बयान, दुनिया की हर समस्या का हल टेबल पर है.. कुछ किसानों को समझ नहीं आ रही यह बात

सरकार का कहना है कि ये कानून कृषि क्षेत्र में बड़े सुधार के कदम हैं और इनसे खेती से बिचौलियों की भूमिका खत्म होगी तथा किसान अपनी उपज देश में कहीं भी बेच सकेंगे। किसान संगठनों और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत के बावजूद अब तक गतिरोध पूरी तरह खत्म नहीं हो पाया है।