जारी रहेगा किसान आंदोलन, बेनतीजा निकली सरकार के साथ बैठक, 3 को फिर से होगी बातचीत | Kisan agitation will continue, meeting with the government left out

जारी रहेगा किसान आंदोलन, बेनतीजा निकली सरकार के साथ बैठक, 3 को फिर से होगी बातचीत

जारी रहेगा किसान आंदोलन, बेनतीजा निकली सरकार के साथ बैठक, 3 को फिर से होगी बातचीत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 PM IST
,
Published Date: December 1, 2020 1:59 pm IST

नई दिल्ली। सरकार और किसान नेताओं के बीच बैठक बेनतीजा रही। किसानों और सरकार में किसी मुद्दे पर सहमति नहीं बन सकी। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से आंदोलन स्थगित करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि हम किसान भाइयों से आग्रह करते हैं कि आंदोलन स्थगित करें और वार्ता के लिए आएं परन्तु ये फैसला करना किसान यूनियन और किसानों पर निर्भर है।

पढ़ें-  दिल्ली की सीमा पर अड़ा किसानों का जत्था, जेपी नड्डा से चर्चा करने प…

 

उधर केंद्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात के बाद किसान प्रतिनिधिमंडल के सदस्य चंदा सिंह ने आंदोलन जारी रखने की बात कही है। सरकार से कुछ लेकर जाएंगे। सरकार अगर शांति चाहती है तो लोगों का मुद्दा हल करे। हम मुलाकात के लिए परसों फिर आएंगे।

पढ़ें-  ‘अजान’ प्रतियोगिता, फडणवीस ने शिवसेना पर हिंदुत्व को ‘नकारने’ का आर…

कृषि मंत्री तोमर के मुताबिक सरकार को सभी बात करने में भी कोई परेशानी नहीं है। परसों तक ये लोग भी अपने मुद्दे लेकर आएंगे और सभी बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी। हम चाहते थे कि छोटा ग्रुप बने, लेकिन सभी किसान यूनियनों का कहना था कि सभी मिलकर बात करेंगे। बता दें आज किसान यूनियन के नेता आए थे, भारत सरकार ने तीसरे चरण की वार्ता आज पूरी की है। हम सब ने निर्णय लिया है कि परसों वार्ता का चौथा चरण शुरू होगा

जानकारी के मुताबिक सरकार और किसानों के बीच अगली बैठक अब 3 दिसंबर को होगी। किसानों का आंदोलन अभी जारी रहेगा। बता दें कि दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल और सोम प्रकाश ने किसान नेताओं के साथ बातचीत की. इस बैठक में 32 किसान संगठनों के नेता शामिल हुए।

पढ़ें- जो काले कृषि कानूनों को सही बता रहे हैं, वो क्या खाक किसानों के पक्..

मीटिंग खत्म होने के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बैठक अच्छी रही और हमने फैसला किया है कि अगली वार्ता 3 दिसंबर को होगी। हम चाहते थे कि एक कमेटी बनाई जाए लेकिन किसान नेता चाहते थे कि सभी के साथ बातचीत हो, हमें इससे कोई समस्या नहीं है।

 

 

 
Flowers