कांग्रेस से अपील कि लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव को मजबूर न करें: किरेन रीजीजू |

कांग्रेस से अपील कि लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव को मजबूर न करें: किरेन रीजीजू

कांग्रेस से अपील कि लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव को मजबूर न करें: किरेन रीजीजू

:   Modified Date:  June 25, 2024 / 06:52 PM IST, Published Date : June 25, 2024/6:52 pm IST

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने मंगलवार को कांग्रेस से अपील की कि वह लोकसभा अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए दबाव नहीं डाले, क्योंकि पीठासीन अधिकारी किसी पार्टी से संबंधित नहीं होता है।

लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार ओम बिरला के खिलाफ कांग्रेस नेता कोडिकुन्निल सुरेश के नामांकन दाखिल करने के बाद रीजीजू का यह बयान सामने आया है।

सुरेश के नामांकन दाखिल करने के कारण इस पद के लिए 48 साल बाद चुनाव होने की उम्मीद है।

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा, ‘‘मैं एक बार फिर अपील करता हूं कि उन्हें (कांग्रेस को) अध्यक्ष पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर से सोचना चाहिए। हमारे पास (जरूरी) संख्या है, फिर भी हम अनुरोध कर रहे हैं कि अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं होना चाहिए, क्योंकि यह पद किसी पार्टी से संबंधित नहीं होता है।’’

उन्होंने कहा कि सरकार ने अध्यक्ष पद पर आम सहमति के लिए पिछले दो दिन में प्रमुख विपक्षी दलों से संपर्क किया है।

रीजीजू ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से और निर्विरोध हो, इसलिए हमने उनसे (विपक्ष से) संपर्क किया और उनसे अपील की। ​​आज, हमने कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की। हमने उनसे अध्यक्ष पद के लिए समर्थन की अपील की। ​​उन्होंने (विपक्ष ने) कहा कि वे समर्थन करेंगे लेकिन वे उपाध्यक्ष का पद चाहते हैं।’’

मंत्री ने कहा कि सदन में राजग के सहयोगी दलों के नेताओं ने कहा है कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव अलग-अलग प्रक्रियाएं हैं और दोनों को एक साथ जोड़ना अनुचित होगा।

रीजीजू ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी का रवैया स्पष्ट था कि अगर हम उनकी शर्तों से सहमत नहीं होते, तो वे अध्यक्ष पद के लिए (राजग उम्मीदवार का) समर्थन नहीं करेंगे।’’

भाषा सुरेश वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)