King of Bhutan came to drop Prime Minister Modi to the plane

PM Modi’s Bhutan Visit: प्रधानमंत्री मोदी को प्लेन तक छोड़ने आए भूटान नरेश, पीएम ने कहा – सम्मानित महसूस कर रहा हूं

PM Modi's Bhutan Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय भूटान यात्रा समाप्त हो गई है और वे वापस भारत आने के लिए रवाना

Edited By :  
Modified Date: March 23, 2024 / 12:40 PM IST
,
Published Date: March 23, 2024 12:40 pm IST

नई दिल्ली : PM Modi’s Bhutan Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय भूटान यात्रा समाप्त हो गई है और वे वापस भारत आने के लिए रवाना हो चुके हैं। पीएम मोदी ‘पड़ोस प्रथम’ की नीति के तहत भूटान के साथ भारत के संबंधों को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से भूटान पहुंचे थे। भूटान से रवाना होने के पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक संदेश साझा किया है।

यह भी पढ़ें : IED Blast In Dantewada : प्रेशर IED की चपेट में आए DRG के जवान, इलाज के लिए लाया गया रायपुर

पीएम मोदी ने साझा किया संदेश

PM Modi’s Bhutan Visit:  पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘मैं भूटान के महामहिम राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करते समय एयरपोर्ट पर आने के विशेष भाव से सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह बेहद खास भूटान यात्रा रही है। मुझे महामहिम राजा, प्रधानमंत्री और भूटान के अन्य प्रतिष्ठित लोगों से मिलने का अवसर मिला। मैं ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो से सम्मानित होने के लिए भी आभारी हूं।’

प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘मैं गर्मजोशी और आतिथ्य के लिए भूटान के अद्भुत लोगों का बहुत आभारी हूं। भारत भूटान के लिए हमेशा एक विश्वसनीय मित्र और भागीदार रहेगा।’

यह भी पढ़ें : Cash for Query Case : कैश फॉर क्वेरी मामले में बढ़ी महुआ मोइत्रा की मुश्किलें, CBI ने कई ठिकानों पर मारा छापा 

भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से पीएम मोदी को किया गया सम्मानित

PM Modi’s Bhutan Visit:  बता दें कि, पीएम मोदी दो दिवसीय भूटान दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्हें भूटान के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान पाने वाले वह किसी विदेशी सरकार के पहले प्रमुख हैं। प्रधानमंत्री मोदी को यह पुरस्कार ‘भारत-भूटान संबंधों के विकास में उनके उत्कृष्ट योगदान और भूटानी राष्ट्र तथा इसके लोगों के वास्ते उनकी विशिष्ट सेवा’ के लिए प्रदान किया गया है।

भूटान के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पुरस्कार से सम्मानित होने के बाद पीएम मोदी ने कहा, ‘भूटान द्वारा ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ पुरस्कार दिए जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं इसे 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित करता हूं।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘पड़ोस प्रथम’ की नीति के तहत भूटान के साथ भारत के अनूठे संबंधों को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर भूटान पहुंचे थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp