Killing the delivery boy for the iphone: कर्नाटक के हसन जिले में आई फोन डिलीवर करने पहुंचे एक डिलीवरी बॉय की निर्मंमता से हत्या कर उसकी लाश को ठिकाने लगाने का मामल प्रकाश में आया हैं। आरोपी ने पहचान छिपानेकी लिए डिलीवरी बॉय की लाश को आग के हवाले कर दिया था। पुलिस ने हत्यारे 20 वर्षीय युवक को हिरासत में ले लिया है।
सड़क पर बिखर गया सब-इंस्पेक्टर का परिवार, डिवाइडर से टकराकर ट्रक से भिड़ी कार, 5 की दर्दनाक मौत
Killing the delivery boy for the iphone: दरअसल हासन जिले के अर्सिकेरे शहर के लक्ष्मीपुर लेआउट के पास रहने वाले 20 साल के हेमंत दत्ता को आइफोन चाहिए था। ऐसे में उसने सेकंड हैंड मोबाइल ऑर्डर किया। जब मोबाइल की डिलीवरी लेकर नाइक पहुंचा तो आरोपी ने उसे अपने घर के अंदर बुला लिया। आरोपी को मोबाइल के लिए 46 हजार रुपए चुकाने थे लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे। इसी वजह से आरोपी ने उसकी हत्या कर दी और लाश को तीन दिनों तक ही अपने घर पर ही छुपाए रखा।
Killing the delivery boy for the iphone: तीन दिन बाद आरोपी शव को सुबह 4:50 बजे स्कूटी पर लेकर अंककोप्पल रेलवे स्टेशन के पास पहुंचा और सुनसान इलाके में ले जाकर जला दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
झारखंड के रामगढ़ में एलपीजी टैंकर पलटा
18 mins ago