नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए चलाए जा रहे किडनी रैकेट का पर्दाफाश किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक डॉक्टर समेत 10 लोगों को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार आरोपी किडनी डोनर्स के नाम से अलग अलग पेज बनाकर इस गोरखधंधे को अंजाम देते थे। पुलिस ने अभी तक इन आरोपियों के बारें में ज्यादा कुछ रिवील नहीं किया है।
Delhi | The staff of Hauz Khas Police Station, South District has busted a racket involved in illegal kidney transplantation by arresting 10 persons pic.twitter.com/6X48pyl6r5
— ANI (@ANI) June 1, 2022
बताया जा रहा है कि पुलिस के हत्थे चढे इस गिरोह की सूचना कल से शेयर की जाएगी। अपने पेज के जरिए आरोपी आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को ही निशाना बनाते थे। ताकि उन्हें अच्छे से लूटा जा सके। आरोपी उन्हें रुपये का लालच देकर किडनी देने के लिए तैयार किया जाता था।
यह भी पढ़े : गृह मंत्री अमित शाह ने देखी अक्षय कुमार की ‘सम्राट पृथ्वीराज’, कही ये बात…
पुलिस का दावा है कि यह रैकेट फेसबुक के माध्यम से चलाया जा रहा था। शैलेश पटेल फेसबुक पर किडनी डोनर या फिर ऑर्गन डोनर के नाम से पेज बनाता था। उस पर अलग-अलग जगहों से लोग जुड़ते थे, जिसमें किडनी की जरूरत रखने वाले लोगों के अलावा किडनी दान देने वाले लोग भी शामिल होते थे। शैलेश पटेल इन लोगों में से ऐसे व्यक्तियों की पहचान करता था, जो आर्थिक तौर पर कमजोर होते। फिर उन्हें बहाने से दिल्ली बुलाया जाता। यहां उनका ब्रेन वाश कर किडनी बेचने के लिए तैयार किया जाता था।
भाजपा के लिए राजनीति सेवा का मिशन, सपा के लिए…
30 mins ago