Khujli Gang: सावधान! राजधानी में घूम रहा 'खुजली गैंग', ऐसे पार कर लेगा आपके हाथों से कीमती सामान |Khujli Gang

Khujli Gang: सावधान! राजधानी में घूम रहा ‘खुजली गैंग’, ऐसे पार कर लेगा आपके हाथों से कीमती सामान

Khujli Gang: सावधान! राजधानी में घूम रहा 'खुजली गैंग', ऐसे पार कर लेगा आपके हाथों से कीमती सामान Khujli Gang in Delhi

Edited By :  
Modified Date: July 15, 2024 / 02:57 PM IST
,
Published Date: July 15, 2024 2:39 pm IST

Khujli Gang: नई दिल्ली। अगर आप भी देश की राजधानी दिल्ली के रहने वाले हैं या फिर दिल्ली के मार्केट में शॉपिंग करने जा रहे हैं, खासतौर पर सदर बाजार में तो सावधान हो जाइए। क्योंकि दिल्ली की सड़कों में अब एक बार फिर ‘खुजली गैंग’ एक्टिव हो गया है। जो अपने शातिर अंदाज से लोगों के हाथ में पकड़ा सामना पार कर ले रहे हैं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खबू वायरल हो रहा है।

Read more: SBI Loan Interest Rates 2024: स्टेट बैंक के ग्राहकों को तगड़ा झटका, फिर बढ़ गई लोन की EMI, MCLR दरों में की इतनी बढ़ोतरी 

वीडियो में आप देखेंगे कि गैंग का व्यक्ति शातिर तरीके से लोगों के पीछे से खुजली करने वाले पाउडर छिड़कता है जिसके बाद उसके पूरे शरीर में खुजली होने लगती है। खुजली मचते ही व्यक्ति हाथ में पकड़ा सामान साइड में रख कपड़े उतारता है और खुजाने लग जाता है। इस गैंग में शामिल बदमाश इसी का फायदा उठाते हैं और सामान गायब  लेकर फरार हो जाते हैं।

Read more: Muharram Viral Video: ‘हिंदुस्तान में रहना है, या हुसैन कहना है…’ मुहर्रम के जुलूस में लगे विवादित नारे, वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल… 

बता दें कि सदर बाजार में खुजली गैंग अपनी वारदात के दौरान कई सीसीटीवी में कैद हो गया हैं। सदर बाजार एसएचओ हीरा लाल और उनकी टीम ने खुजली गैंग के दो बदमाशों को पकड़ लिया। वहीं, इस घटना को अंजाम देने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। देखें वीडियो..

12 साल बाद लौटा ‘खुजली गैंग’

बता दें कि खुजली गैंग ने अब से करीब 12 साल पहले भी सदर बाजार में इसी तरह सुर्खियां बटोरी थीं। लेकिन, उस समय न तो इतने सीसीटीवी कैमरे थे और न हीं लोग इतने सजग थे। अब एक दशक के बाद फिर से दिल्ली में खुजली गैंग अपनी वारदात के दौरान कई सीसीटीवी में कैद हुए हैं।

किस पाउडर का करते हैं इस्तेमाल

पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वारदात के वक्स वो जिस पाउडर का इस्तेमाल करते हैं वो बिच्छू घास होती है। आमतौर पर यह पहाड़ी इलाकों और जंगलों में पाई जाती है। अगर गलती से भी यह आपकी स्किन में टच हो जाए, तो उस हिस्से में तेज जलन और खुजली होने लगती है। इतना ही नहीं त्वचा पर फफोले भी पड़ जाते हैं। इस घास का साइंटिफिक नाम अर्टिका डाइओका है। कांटों लगे हरे रंग के पत्ते गैंग के लोग सुखा लेते हैं। फिर इसका पाउडर बनाकर चुटकी भर छिड़क देते हैं। इसकी जलन किसी बिच्छू के काटने जैसी होती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers