Kharge allegations against Modi government : नई दिल्ली। देशभर में NEET-PG परीक्षा में हुई धांधली को लेकर केंद्र पर विपक्ष जमकर निशाना साध रही है। बता दें कि हाल ही में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के बाद अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर तीखा हमला किया है। बता दें कि खरगे ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर (नीट पीजी) परीक्षा स्थगित करने को लेकर केंद्र की आलोचना की। उन्होंने कहा कि छात्रों को न्याय दिलाने के लिए मोदी सरकार को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।
एक्स पर एक पोस्ट में खरगे ने कहा कि नीट घोटाले में मोदी सरकार के शीर्ष पदों पर बैठे लोगों को ही दोषी ठहराया जाना चाहिए। नौकरशाहों को बदलना शिक्षा प्रणाली में व्याप्त समस्या का कोई समाधान नहीं है, जिसे भाजपा ने खराब कर दिया है। एनटीए को एक स्वायत्त निकाय के रूप में पेश किया गया था, लेकिन वास्तव में इसे भाजपा/आरएसएस के कुटिल हितों की सेवा के लिए बनाया गया था।
In the NEET Scam, the buck stops at the doorstep of the top echelons of the Modi Govt.
Shuffling the bureaucrats is no solution to the endemic problem in the Education system rotted by the BJP.
NTA was projected to be an autonomous body, but in reality was made to serve the…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) June 22, 2024
Kharge allegations against Modi government: दरअसल नीट विवाद में शनिवार को केंद्र सरकार ने हाल के दिनों में प्रभावित होने वाली चौथी प्रवेश परीक्षा, नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा को भी स्थगित कर दिया और एनटीए के महानिदेशक सुबोध सिंह को हटाते हुए मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी में धांधली की जांच सीबीआई को सौंप दी। वहीं मामले में शिक्षा मंत्रालय ने एजेंसी के कामकाज की समीक्षा करने और परीक्षा सुधारों की सिफारिश करने के लिए पूर्व इसरो प्रमुख के. राधाकृष्णन की अध्यक्षता में सात सदस्यीय पैनल का गठन किया है।
कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, तीन लोगों की मौत
2 hours ago