Khan sir controversial video viral

‘सुरेश’ के प्लेन उड़ाने का मतलब ‘उड़ाना’, ‘अब्दुल’ के प्लेन उड़ाने का मतलब ‘ब्लास्ट’, खान सर के वीडियो पर बवाल

Khan sir give Offensive statement on suresh and abdul : खान सर के इस वीडियो ने मचाया बवाल, उठ रही गिरफ्तारी की मांग, 'सुरेश-अब्दुल' को लेकर कह डाली ये बड़ी बात

Edited By :  
Modified Date: December 5, 2022 / 11:55 AM IST
,
Published Date: December 5, 2022 11:12 am IST

पटना। Khan sir controversial video : पटना के खान सर रक बार फिर मुश्किलों में घिरे नजर आ रहे हैं। इन दिनों बिहार की राजधानी पटना के फेमस खान सर का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर बवाल मच गया है। खान सर के इस वीडियो को लेकर कांग्रेस पार्टी सक्रीय हो गई है। इतना ही नहीं कांग्रेस लगातार खान सर की गिरफ्तारी की मांग उठा रही है।

दरअसल, इन दिनों खान सर का एक वीडियो वायरल हुआ है। खान सर इस वीडियो में ‘सुरेश और अब्दुल’ का जिक्र करते हुए वाक्य की बात कर रहे हैं। खान सर के इस वीडियो पर विवाद खड़ा हो गया है। इसे लेकर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग भी की जा रही है।

Read More : Hansika Motwani Wedding: दुल्हन के लुक में Hansika Motwani ने जीता सबका दिल, सोहेल के साथ लिए सात फेरे

कांग्रेस नेता ने शेयर किया वीडियो

मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, ‘घटिया निहायत ही घटिया – इसे गिरफ़्तार करना चाहिए और जो अट्टहास कर रहे हैं इनकी भद्दी बेहूदा बातें सुन कर उनको सोचना चाहिए – कि क्या बन रहे हैं हम?’ लेखक अशोक कुमार पांडे ने ट्वीट किया, ‘इसे नीचता की हद कहते हैं। ऐसे लोग शिक्षा का धंधा करते हुए समाज में नफरत फैलाने वाले घटिया धंधेबाज हैं। इस आदमी को तुरंत गिरफ्तार होना चाहिए।’

Read More : #भानुप्रतापपुरकीभिड़ंत: जनता में दिखा जबरदस्त उत्साह, 9 बजे तक 12 प्रतिशत मतदान

वीडियो मर क्यों हो रहा विवाद

Khan sir controversial video : आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इस वायरल वीडियो में खान सर द्वंद समास समझा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा है कि, ‘कुछ संधि ऐसी होती हैं समास वगैरह में, एक ही चीज के दो अर्थ होते हैं। द्वंद समास बोलते हैं न। द्वंद समास एक ही चीज के दो अर्थ होते हैं। सुरेश ने जहाज उड़ाया, मतलब सुरेश जहाज उड़ाया। द्वंद समास में अब बस इसका नाम चेंज कीजिए। अब्दुल ने जहाज उड़ाया।’

इसके आगे उन्होंने कहा कि, ‘शब्द एक ही है, लेकिन अंतर अलग हो जाएगा। सुरेश ने जहाज उड़ाया मतलब उड़ाया (हवा में उड़ने का इशारा करते हुए), अब्दुल ने जहाज उड़ाया मतलब भड़काया।’ खान सर के इस वीडियो ने बवाल मचा दिया है। इस वीडियो पर लेखक अशोक कुमार पांडे ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, ‘इसे नीचता की हद कहते हैं। ऐसे लोग शिक्षा का धंधा करते हुए समाज में नफरत फैलाने वाले घटिया धंधेबाज हैं। इस आदमी को तुरंत गिरफ्तार होना चाहिए।’

 
Flowers