Terrorist Attack Threat: 'World Cup 2023 का अहमदाबाद में होने वाले मैच को बनाएंगे निशाना' खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी धमकी | khalistani Atanki pannu threats

Terrorist Attack Threat: ‘World Cup 2023 का अहमदाबाद में होने वाले मैच को बनाएंगे निशाना’ खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी धमकी

'World Cup 2023 का अहमदाबाद में होने वाले मैच को बनाएंगे निशाना' खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी धमकी! khalistani Atanki pannu threats

Edited By :   Modified Date:  September 28, 2023 / 11:04 AM IST, Published Date : September 28, 2023/11:03 am IST

नई दिल्ली: khalistani Atanki pannu threats खालिस्तानी आतंकवाद को लेकर भारत और कनाडा के बीच तनाव लगातार जारी है। खालिस्तानी आतंकवाद के लेकर पैदा हुई स्थिति का असर अब आगामी ​दिनों में भारत में होने वाले क्रिकेट विश्वकप प्रतियोगिता पर दिखने लगा है। जी हां सिख्स फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर विश्वकप प्रतियोगिता के दौरान भारत में आतंकी हमले की धमकी दी है।

Read More: Raipur News: भारत के पर्यटन मानचित्र पर दर्ज हुआ छत्तीसगढ़ का यह गांव, मिला सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम का पुरस्कार

khalistani Atanki pannu threats एक रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में पन्नू कुछ दीवारों और सबवे की बात कर रहा है। खालिस्तानी पन्नू का कहना है कि कई दीवारों पर भारत और विरोधी और खालिस्तान समर्थक नारे लिखे गए हैं। एक वीडियो में पन्नू दावा कर रहा है कि दिल्ली के ISBT इलाके की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे हुए हैं। रिपोर्ट में उत्तर दिल्ली के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि पन्नू ने पूर्वोत्तर दिल्ली से उत्तर दिल्ली को जोड़ने वाले फ्लायओवर को भी निशाना बनाया है। यहां कई भारत विरोधी नारे लिखे गए हैं। खबर है कि पन्नू का वीडियो सामने आते ही दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई थी और पार्लियामेंट हाउस के आसपास के इलाकों की तलाशी भी ली गई।

Read More: CG Vidhan Sabha Chunav 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, मीडिया से साझा की अहम जानकारी

हालांकि, तलाशी अभियान के दौरान कुछ भी नहीं मिला। रिपोर्ट के अनुसार, पन्नू को यह कहते हुए सुना जा सकता, ‘दिल्ली बनेगा खालिस्तान।’ उसने यह भी दावा किया है कि कई खालिस्तान समर्थक कनाडा से दिल्ली पहुंचे थे और संसद को निशाना बनाने की योजना थी। उसने कहा, ‘(पीएम) मोदी आप शहीद निज्जर की हत्या के जिम्मेदार हैं और सिख्स फॉर जस्टिस हत्या का बदला लेगा। निशाना 6 अक्टूबर को अहमदाबाद में आईसीसी वर्ल्ड कप होगा।’

Read More: Eid-E-Milad Wishes: ईद है अल्लाह का नायाब तोहफा, ईद-मिलाद-उन-नबी पर शायराना अंदाज में अपनों को दें मुबारकबाद…

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट के शामिल होने की आशंका जता रहे हैं। उन्होंने इसके ‘विश्वसनीय सबूत’ होने का दावा किया और कहा था कि कनाडाई एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं। जबकि, भारत ने इन आरोपों को पूरी तरह से नकार दिया था।

 

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए IBC24 पर करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp