Rape accused sentenced: दुष्कर्मी टीचर को ‘111 साल’ की सजा.. लूटी थी स्टूडेंट की आबरू.. खबर मिलते ही आरोपी के बीवी ने कर ली थी ख़ुदकुशी

केरल की अदालत ने नाबालिग से बलात्कार के मामले में ‘ट्यूशन’ शिक्षक को 111 साल की सजा सुनाई

  •  
  • Publish Date - December 31, 2024 / 08:58 PM IST,
    Updated On - December 31, 2024 / 09:51 PM IST

Kerala’s rapist teacher sentenced to ‘111 years’: तिरुवन‍ंतपुरम: केरल के तिरुवनंतपुरम की विशेष त्वरित अदालत ने पांच साल पहले 11वीं कक्षा की छात्रा को बहला-फुसलाकर उससे बलात्कार करने के जुर्म में एक शिक्षक (ट्यूशन शिक्षक) को 111 साल के सश्रम कारावास की मंगलवार को सजा सुनाई तथा उसपर 1.05 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया।

CG Dhan Kharidi 2024-25 : राज्य में 86.42 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी, किसानों को 19 हजार 415 करोड़ रूपए का किया गया भुगतान

अदालत के आदेश अनुसार, यदि दोषी मनोज (44) जुर्माना नहीं भर पाता है तो उसे एक साल की और सजा काटनी होगी। मनोज की पत्नी को जब पता चला कि उसके पति ने एक नाबालिग से बलात्कार किया है तो उसने आत्महत्या कर ली। न्यायाधीश आर.रेखा ने अपने फैसले में कहा कि मनोज पर किसी भी तरह की दया नहीं की जा सकती। यह घटना 2 जुलाई, 2019 की है।

Kerala’s rapist teacher sentenced to ‘111 years’: अभियोजन के पक्ष के अनुसार, दोषी मनोज एक सरकारी कर्मचारी है और वह अपने घर पर ‘ट्यूशन’ पढ़ाता था। मनोज ने छात्रा को विशेष कक्षा का बहाना बनाकर अपने घर पर बुलाया और उससे बलात्कार किया तथा उसने अपने मोबाइल से उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें भी खींच लीं। दुष्कर्म की घटना के बाद बच्ची बहुत डर गई थी और उसने ट्यूशन आना बंद कर दिया था। इसके बाद आरोपी ने तस्वीरें वायरल कर दीं। घटना की जानकारी होने पर बच्चे के परिजनों ने फोर्ट थाने में शिकायत दर्ज कराई।

New Election Commissioner: रिटायर्ड IAS मनोज श्रीवास्तव होंगे राज्य के नए इलेक्शन कमिश्नर.. मिली औपचारिक स्वीकृति, कभी भी हो सकता है ऐलान

पुलिस ने मनोज को गिरफ्तार कर लिया और उसका फोन जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया, जिसके बाद फोन में पीड़ित नाबालिग की आपत्तिजनक तस्वीरें मिलीं। दूसरी ओर, मनोज ने दावा किया कि घटना के दिन वह कार्यालय में था तथा उसने हस्ताक्षर सहित पंजीकृत अवकाश रिकार्ड भी प्रस्तुत किया। हालांकि, अभियोजन पक्ष द्वारा प्रस्तुत आरोपी के फोन के कॉल रिकॉर्ड से पता चला कि घटना के दिन मनोज ट्यूशन पढ़ा रहा था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp