केरल के माकपा नियंत्रित सहकारी बैंक ने बेनामी ऋण दिए, चंदा के रूप में पैसा वापस लिया: ईडी |

केरल के माकपा नियंत्रित सहकारी बैंक ने बेनामी ऋण दिए, चंदा के रूप में पैसा वापस लिया: ईडी

केरल के माकपा नियंत्रित सहकारी बैंक ने बेनामी ऋण दिए, चंदा के रूप में पैसा वापस लिया: ईडी

Edited By :  
Modified Date: January 21, 2025 / 10:38 PM IST
,
Published Date: January 21, 2025 10:38 pm IST

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केरल स्थित करुवन्नूर सेवा सहकारी बैंक ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) जिला समिति के सदस्यों के निर्देश पर बेनामी ऋण वितरित किये और बदले में पार्टी को ऐसे लाभार्थियों से चंदा मिला।

ईडी ने एक बयान में दावा किया कि उसने मामले में धन शोधन जांच के संबंध में 10.98 करोड़ रुपये की और संपत्ति कुर्क की है।

माकपा की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। केरल में सत्तारूढ़ पार्टी ने पूर्व में मामले में ईडी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि वह कानूनी और राजनीतिक रूप से आरोपों का मुकाबला करेगी।

ईडी ने कहा कि कुर्क की गई संपत्तियों में केरल में भूमि और भवन सहित 24 अचल संपत्तियां और 50.53 लाख रुपये मूल्य की बैंक जमा राशि शामिल है।

धन शोधन का यह मामला जुलाई, 2021 में केरल पुलिस की अपराध शाखा द्वारा त्रिशूर में दर्ज कम से कम 16 प्राथमिकियों पर आधारित है। मामले में बैंक में 150 करोड़ रुपये की कथित अनियमितताओं के आरोप हैं।

ईडी ने कहा, ‘‘बेनामी ऋणों का वितरण माकपा जिला समिति के सदस्यों के निर्देशों के अनुसार किया गया था, जो करुवन्नूर सेवा सहकारी बैंक लिमिटेड के शासी निकाय को नियंत्रित करते थे।’’ ईडी ने आरोप लगाया, ‘‘बदले में, माकपा ने शासी निकाय के माध्यम से लाभार्थियों से चंदा के रूप में धन प्राप्त किया।’’

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers