कोच्चि, 27 जनवरी (भाषा) प्रसिद्ध मलयालम लेखक ई संतोष कुमार को उनके उपन्यास ‘थापोमायियुदे अचन’ के लिए प्रतिष्ठित फेडरल बैंक साहित्य पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है।
उन्हें एक प्रशस्तिपत्र, एक लाख रुपये की राशि और एक स्मृति चिन्ह दिया गया।
बैंक की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया कि पुरस्कार विजेता लेखक बेन्यामिन, फातिमा ई.वी. और राहुल राधाकृष्णन के एक प्रतिष्ठित पैनल ने सम्मान के लिए उपन्यास ‘थापोमायियुदे अचन’ का चयन किया।
संतोष कुमार को यह पुरस्कार शनिवार को कोझिकोड में केरल साहित्य महोत्सव में दिया गया।
यहां जारी एक बयान में संतोष कुमार के हवाले से कहा गया है, ‘समकालीन शरणार्थी मुद्दे जैसे विविध विषयों को उठाने के कारण इस उपन्यास को लिखना एक चुनौतीपूर्ण लेकिन पुरस्कृत सफर बन गया।’
भाषा मनीषा
मनीषा
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)