केरल। Kerala Train Accident: केरल के पलक्कड़ से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक साथ चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, केरल के पलक्कड़ में ट्रेन हादसा हुआ है। केरल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से चार सफाई कर्मियों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, केरल एक्सप्रेस ट्रेन ने दोपहर करीब 3.05 बजे सफाई कर रहे कर्मचारियों को टक्कर मार दी, जब वे रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर शोरानूर पुल के पास रेलवे ट्रैक पर कचरा साफ कर रहे थे।
इस टक्कर में चारो सफाई कर्मी ट्रैक से नीचे भारतपुझा नदी में गिर गए, जिससे चारों कर्मचारी की मौत हो गई। हादसे को लेकर पुलिस ने बताया “नदी से तीन शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि चौथे शव का अभी पता लगाया जा रहा है। फिलहाल रेलवे पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा ले रही है।
Read More: Satna News: शाकाहारी परिवार को दिया गाय और सुअर के मांस से बना पिज्जा, अब मचा बवाल
Kerala Train Accident: वहीं इस हादसे के बाद मृतक की पहचान लक्ष्मणन, वल्ली और लक्ष्मणन के रूप में हुई है सभी सलेम के मूल निवासी बताए जा रहे हैं, जिनके शव रेलवे ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज हादसे की जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं लापता एक शव की तलाश जारी है।