केरल: समय पर उपचार से चार छात्रों में ‘शिगेला’ संक्रमण ठीक हुआ |

केरल: समय पर उपचार से चार छात्रों में ‘शिगेला’ संक्रमण ठीक हुआ

केरल: समय पर उपचार से चार छात्रों में ‘शिगेला’ संक्रमण ठीक हुआ

:   Modified Date:  July 1, 2024 / 01:12 PM IST, Published Date : July 1, 2024/1:12 pm IST

मलाप्पुरम (केरल), एक जुलाई (भाषा) उत्तरी केरल के मलाप्पुरम जिले के एक स्कूल में चार छात्र ‘शिगेला’ से संक्रमित हो गए लेकिन समय पर इसका पता लगने और उपचार के कारण वे अब ठीक हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि कोझिप्पुरम वेन्नैयूर के एक स्कूल के 148 विद्यार्थी पिछले सप्ताह विषाक्त भोजन खाने से बीमार हो गये थे। उपचार के दौरान चार विद्यार्थियों में ‘शिगेला’ संक्रमण की पुष्टि हुई।

‘शिगेला’ उन प्रमुख जीवाणुओं में से है जो कि दुनिया में डायरिया का कारक हैं।

अधिकारी ने बताया कि समय से इसका पता लगने पर विद्यार्थियों को उचित उपचार देने में मदद मिली। अधिकारी ने बताया कि ‘शिगेला’ संक्रमित कोई भी छात्र अस्पताल में भर्ती नहीं है।

सूत्रों ने बताया कि 23 जून को स्कूल में एक उत्सव के दौरान विषाक्त भोजन खाने से विद्यार्थी बीमार हो गये थे।

भाषा खारी नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)