MP V Sivadasan received threat: तिरुवनंतपुरम। संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। वहीं दूसरी ओर एक राज्यसभा सांसद को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां उन्हें धमकी भरा फोन आया है। जिसके बाद से राजनीतिक स्तर पर खलबली मच गई है। बता दें कि जिस राज्यसभा सांसद को धमकी भरा कॉल आया वे केरल से सीपीआई (एम) पार्टी के वी. सिवादासन हैं। उन्होंने इस संबंध में राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने बताया है कि सिख फॉर जस्टिस से होने का दावा करते हुए उन्हें धमकी भरा कॉल आया है।
बता दें कि अपने पत्र में सांसद वी सिवादासन ने बताया कि 21 जुलाई 2024 को रात 11:30 बजे एक अज्ञात नंबर से उन्हें फोन आया। फोन करने वाले ने शख्स ने खुद को सिख्स फॉर जस्टिस की ओर से होने का दावा किया। सांसद ने पत्र में बताया कि जिस समय यह धमकी भरा कॉल आया उस समय वह ए.ए. रहीम के साथ 1GL एयरपोर्ट लाउंज में मौजूद थे। खालिस्तानियों ने संसद और लाल किला उड़ाने की धमकी दी है। केरल से राज्यसभा सांसद वी शिवदासन के मुताबिक उन्हें यह धमकी फोन कॉल पर मिली है।
CPI(M) Rajya Sabha MP from Kerala, V Sivadasan writes a letter to Chairman Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar, regarding receiving a threatening call claiming to be from ‘Sikhs For Justice’. pic.twitter.com/je0hIQncdG
— ANI (@ANI) July 22, 2024
MP V Sivadasan received threat: सांसद के मुताबिक उन्हें एक फोन कॉल आया था, जिसमें धमकी दी गई कि संसद भवन और लाल किले को बम से उड़ा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह फोन कॉल सिख्स फॉर जस्टिस (एसजेएफ) के नाम किया गया था। इस बात को लेकर सांसद वी शिवदासन ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने बताया है कि उन्हें एसजेएफ के नाम पर फोन कॉल आया था। वी शिवदासन केरल से सीपीआई (एम) के सांसद हैं। धमकी देने वाले ने गुरपतवंत सिंह पन्नू का भी नाम लिया है।
रेलवे ने मुबई से आ रहे बारातियों को गंतव्य पर…
55 mins ago