केरल के इडुक्की में लापता व्यक्ति का शव गटर में मिला, तीन संदिग्ध हिरासत में |

केरल के इडुक्की में लापता व्यक्ति का शव गटर में मिला, तीन संदिग्ध हिरासत में

केरल के इडुक्की में लापता व्यक्ति का शव गटर में मिला, तीन संदिग्ध हिरासत में

Edited By :  
Modified Date: March 22, 2025 / 07:10 PM IST
,
Published Date: March 22, 2025 7:10 pm IST

इडुक्की (केरल), 22 मार्च (भाषा) केरल के इडुक्की जिले में बृहस्पतिवार सुबह से लापता एक व्यक्ति का शव गटर से बरामद किया गया है। इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि यह हत्या का मामला हो सकता है। उसने बताया कि मृतक की पहचान थोडुपुझा के चुंगम निवासी बीजू जोसफ के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि जोसफ का शव थोडुपुझा के पास कलायंथानी में खानपान से संबंधित कंपनी के गोदाम के गटर में मिला था।

जोसफ बृहस्पतिवार सुबह घर से सुबह की सैर पर निकले थे और तब से लापता थे। उनके रिश्तेदारों ने थोडुपुझा पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस को जांच के दौरान जोसफ के कपड़े और जूते बरामद हुए।

पुलिस ने बताया कि जांचकर्ताओं ने शुरू में जोसफ के व्यापारिक साझेदार रहे व्यक्ति से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन बंद था। उक्त व्यक्ति कलयंथानी का निवासी है।

पुलिस ने बताया कि ऐसा बताया जा रहा है कि जोसफ की मौत का कारण उसके व्यापारिक साझेदार रहे व्यक्ति से वित्तीय विवाद है।

पुलिस के अनुसार, दोनों ने एक ही कारोबार में पैसा लगाया हुआ था, लेकिन जोसफ ने कथित तौर पर बार-बार मांग के बावजूद अपने साझेदार का उसका हिस्सा देने से इनकार कर दिया था।

पुलिस ने बताया कि ऐसा संदेह है कि इसी विवाद के कारण साझेदार ने कोच्चि से दो बदमाशों को जोसफ का अपहरण करने के लिए बुलाया, लेकिन अपहरण के दौरान हाथापाई हुई होगी जिसके कारण जोसफ की मौत हो गई।

इसके बाद तीनों ने शव को गोदाम के अंदर एक गटर में फेंक दिया था और इसे खाद्य अपशिष्ट से ढक दिया था।

पुलिस ने बताया कि खानपान से संबंधित जिस कंपनी में जोसेफ का शव मिला है, उसका मालिक जोसफ का पूर्व कारोबारी साझेदार है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।

भाषा

प्रीति धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)