तिरुवनंतपुरम, तीन नवंबर (भाषा) केरल के एक आईएएस अधिकारी ने पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया गया है कि उनके निजी व्हाट्सऐप नंबर को हैक करके उसका इस्तेमाल एक धार्मिक ग्रुप बनाने के लिए किया गया।
सूत्रों ने कहा कि आईएएस अधिकारी ने तिरुवनंतपुरम शहर के पुलिस आयुक्त को एक शिकायत देकर घटना की जांच का अनुरोध किया है।
अधिकारी के एक करीबी सूत्र ने कहा कि विवादास्पद व्हाट्सऐप ग्रुप में विभिन्न समुदायों के अधिकारियों को जोड़ा गया था और ग्रुप को हिंदू धर्म से जुड़ा नाम दिया गया था।
सूत्रों ने बताया कि यह ध्यान देते ही अधिकारी ने तुरंत एक शिकायत दर्ज कराई और समूह को खत्म कर दिया। अधिकारी ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने उक्त विवादास्पद ग्रुप में किसी भी अधिकारी को नहीं जोड़ा था। सूत्रों ने कहा कि घटना दो दिन पहले हुई थी।
भाषा जोहेब अमित
अमित
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Jammu-Kashmir News: घर में सो रहे थे 9 लोग, तभी…
3 hours agoझारखंड में पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष की हत्या के…
10 hours ago