तिरुवनंतपुरम, 29 मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता वी मुरलीधरन ने शनिवार को मांग की कि केरल सरकार अवैध प्रवासियों की आमद रोकने के उद्देश्य से लोकसभा में पारित नये विधेयक के कानून बनने के बाद उसे सख्ती से लागू करे।
संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मुरलीधरन ने कहा कि बांग्लादेश से बड़ी संख्या में अवैध प्रवासी अतिथि कर्मचारी (किसी अन्य देश में काम करने की अस्थायी अनुमति प्राप्त व्यक्ति) बनकर केरल पहुंच रहे हैं।
मुरलीधरन ने इस बात पर जोर दिया कि राज्य में कानून को बिना किसी देरी के लागू किया जाना चाहिए।
लोकसभा ने बृहस्पतिवार को ‘अप्रवासन और विदेशी नागरिक विधेयक 2025’ को मंजूरी दी। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जो लोग व्यापार, शिक्षा और निवेश के लिए भारत आते हैं उनका स्वागत है, लेकिन जो लोग सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करते हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मुरलीधरन ने यह भी दावा किया कि अतिथि कर्मचारियों के रूप में आने वाले ये अवैध अप्रवासी राज्य में मादक पदार्थ को बढ़ावा दे रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए यहां आम लोगों के शांतिपूर्ण जीवन और सुरक्षा के लिए नये कानून को लागू करना आवश्यक है।’’
भाषा योगेश धीरज
धीरज
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)