लंबित रेल परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण में तेजी लाए केरल सरकार: रेल मंत्री वैष्णव |

लंबित रेल परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण में तेजी लाए केरल सरकार: रेल मंत्री वैष्णव

लंबित रेल परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण में तेजी लाए केरल सरकार: रेल मंत्री वैष्णव

:   Modified Date:  November 27, 2024 / 04:27 PM IST, Published Date : November 27, 2024/4:27 pm IST

नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को एक पत्र लिखकर राज्य में लंबित रेल परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाने का अनुरोध किया है।

वैष्णव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा इसके लिए 2,100 करोड़ रुपये का भुगतान करने के बावजूद केरल सरकार ने आवश्यक 470 हेक्टेयर भूमि के मुकाबले केवल 64 हेक्टेयर का अधिग्रहण किया है।

उन्होंने कहा कि केंद्र ने अंगमाली-सबरीमला नई रेलवे लाइन परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए केरल सरकार को 282 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

मंत्री के अनुसार, परियोजना के लिए कुल 416 हेक्टेयर भूमि आवश्यक है, जबकि राज्य सरकार ने केवल 24 हेक्टेयर का अधिग्रहण किया।

वैष्णव ने विजयन को लिखे पत्र में कहा, ‘मैं आपसे भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को उचित निर्देश जारी करने का अनुरोध करता हूं ताकि उपरोक्त परियोजनाओं का कार्यान्वयन किया जा सके।”

भाषा

जोहेब प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)