केरल सरकार ने भारतीय प्रेस परिषद में शिकायत दर्ज कराने का निर्णय लिया | Kerala govt decides to file complaint with Press Council of India

केरल सरकार ने भारतीय प्रेस परिषद में शिकायत दर्ज कराने का निर्णय लिया

केरल सरकार ने भारतीय प्रेस परिषद में शिकायत दर्ज कराने का निर्णय लिया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: September 23, 2020 1:58 pm IST

तिरूवनंतपुरम, 23 सितंबर (भाषा) केरल सरकार ने यहां 25 अगस्त को सचिवालय में मामूली आग लगने की घटना के बारे में कुछ अखबारों में प्रकाशित ‘मानहानिकारक खबरों’ को लेकर बुधवार को भारतीय प्रेस परिषद में शिकायत दर्ज कराने का निर्णय लिया।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अगुवाई में मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया ।

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार सरकार ने उन कुछ अखबारों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कानूनी राय लेने का भी फैसला किया है ‘जिन्होंने जानबूझकर ऐसी खबर प्रकाशित की ताकि गलतफहमी पैदा हो।’’

बयान के अनुसार अपने सरकारी कार्यों में लगे लोगों के विरूद्ध मानहानिकारक खबरों के प्रकाशन को लेकर सीआरपीसी की धारा 199 (2) के तहत कार्रवाई करने के लिए महाधिवक्ता से कानूनी राय मांगी जाएगी। इस धारा का संबंध मानहानि के लिए मुकदमा चलाने से है।

मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्र ने कहा, ‘‘ तीन अखबारों ने फर्जी खबरें दी थीं और कहा था कि सोने की तस्करी से जुड़ी अहम राजनयिक फाइलें इस आग में नष्ट हो गयीं।’’

सचिवालय में आग की घटना को लेकर माकपा नीत राज्य सरकार को निशाना बनाते हुए कांग्रेस और भाजपा ने आरोप लगाया था कि उन्हें संदेह है कि इसके पीछे सनसनीखेज सोने की तस्करी से जुड़ी अहम फाइलों को नष्ट करने की मंशा रही होगी।

भाषा राजकुमार उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers