तिरुवनंतपुरम, 16 जून (भाषा) केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने रविवार को केरल के लोगों को बकरीद के अवसर पर शुभकामनाएं दीं। राज्य में बकरीद सोमवार को मनाई जाएगी।
एक बयान में खान ने कहा कि त्याग की भावना और सर्वशक्तिमान पर अटूट विश्वास हमें प्रेम और करुणा के माध्यम से एकजुट रहने के लिए प्रेरित करता है।
उन्होंने कहा, ‘ईद-उल-अधा के शुभ अवसर पर केरल के लोगों और दुनिया भर में रह रहे सभी केरलवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।’
राज्यपाल ने कहा, ‘यह उत्सव जो त्याग की भावना और सर्वशक्तिमान में चिरस्थायी आस्था का गौरवगान करता है, हमें प्रेम, करुणा और अच्छे कार्यों के माध्यम से एकजुट रहने के लिए प्रेरित करता है, जिससे हमारी बंधुता और सामाजिक सद्भाव मजबूत होता है।’
भाषा
योगेश दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)