केरल सरकार ने नर्सिंग की एक छात्रा के आत्महत्या की जांच का आदेश दिया |

केरल सरकार ने नर्सिंग की एक छात्रा के आत्महत्या की जांच का आदेश दिया

केरल सरकार ने नर्सिंग की एक छात्रा के आत्महत्या की जांच का आदेश दिया

:   Modified Date:  November 18, 2024 / 04:04 PM IST, Published Date : November 18, 2024/4:04 pm IST

तिरुवंनतपुरम, 18 नवंबर (भाषा) केरल सरकार ने पथमनथिट्टा जिले में नर्सिंग की एक छात्रा की आत्महत्या के मामले की सोमवार को जांच का आदेश दिया।

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जार्ज ने केरल स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय को इस घटना की जांच का निर्देश दिया।

पथनमथिट्टा जिले में चुट्टिप्पारा के एसएमई नर्सिंग महाविद्यालय में शुक्रवार रात यह घटना घटी।

विज्ञान स्नातक (नर्सिंग) के द्वितीय वर्ष की छात्रा अम्मू सजीव ने छात्रावास के तीसरे तल से कथित रूप से कूदकर आत्महत्या कर ली। वह तिरुवनंतपुरम की रहने वाली थी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि उसने अपनी जान देने से पहले अपनी डायरी में लिखा, ‘‘ मैं छोड़ रही हूं।’’ सूत्रों के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।

छात्रा के पिता सजीव ने इससे पहले महाविद्यालय के प्राचार्य को शिकायत की थी कि उनकी बेटी को उनके सहपाठी मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं और उसकी जान खतरे में है।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि इस शिकायत की भी जांच की जा रही है।

भाषा

राजकुमार मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)