कोरोना ब्लास्ट होने के बाद यहां लगाया गया नाइट कर्फ्यू, एक ही दिन में मिले 30000 से अधिक मामले |Kerala Government Imposed night curfew After Reported more than 30000 Covid 19 Case in a Single day

कोरोना ब्लास्ट होने के बाद यहां लगाया गया नाइट कर्फ्यू, एक ही दिन में मिले 30000 से अधिक मामले

एक ही दिन में 30 हजार से अधिक केस मिलने के बाद बढ़ाई गई पाबंदी! Kerala Government Imposed night curfew After Reported more than 30000 Covid 19 Case in a Single day

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 PM IST
,
Published Date: August 28, 2021 9:39 pm IST

तिरुवनंतपुरम: केरल में लगातार चौथे दिन शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 30 हजार से अधिक मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 39,77,572 हो गए। इसके साथ ही, संक्रमण की दर घटकर 18.67 प्रतिशत रह गई जो 27 अगस्त को 19.22 प्रतिशत थी।

Read More: भारत का ऐसा गांव, जहां चप्पल-जूते पहनने की है मनाही, गलती करने पर मिलती है कड़ी सजा, जानिए वजह

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बताया कि पिछले एक दिन में राज्य में संक्रमण के 31,265 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 153 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 20,466 पर पहुंच गई।

Read More: दिल्ली दौरे से वापस लौटे मंत्री टीएस सिंहदेव, एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कही ये बड़ी बात

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि पिछले 24 घंटे में 1,67,497 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद 37,51,666 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 2,04,896 मरीज उपचाराधीन हैं।

Read More: छत्तीसगढ़ में OBC और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की मोबाइल एप्प से होगी गणना, 1 सितंबर होगा शुरू

हालात को देखते हुए केरल सरकार ने शनिवार को घोषणा की कि राज्य में कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए अगले सप्ताह से रात में कर्फ्यू लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक में अगले सप्ताह से राज्य में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया।

Read More: कोरोना काल में वनोपजों के संग्रहण और रोजगार के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की पहल सराहनीय: केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुण्डा

 
Flowers