केरल : वायनाड में भूस्खलन के कारण पांच लोगों की मौत |

केरल : वायनाड में भूस्खलन के कारण पांच लोगों की मौत

केरल : वायनाड में भूस्खलन के कारण पांच लोगों की मौत

Edited By :  
Modified Date: July 30, 2024 / 08:18 AM IST
,
Published Date: July 30, 2024 8:18 am IST

वायनाड, 30 जुलाई (भाषा) केरल के वायनाड जिले में लगातार जारी भारी बारिश के कारण मंगलवार तड़के कई जगहों पर हुई भूस्खलन की घटनाओं में दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन की चपेट में आने से चूरलमाला शहर में एक बच्चे सहित चार लोगों, जबकि थोंडरनाड गांव में एक नेपाली परिवार के एक वर्षीय बच्चे की मौत होने की खबर है।

उन्होंने बताया कि भूस्खलन प्रभावित इलाकों में मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टमाला और नूलपुझा गांव शामिल हैं।

संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के विधायक टी सिद्दिकी ने एक वीडियो संदेश में कहा कि अधिकारी मुंडक्कई क्षेत्र में फंसे लोगों को हेलीकॉप्टर से बाहर निकालने की योजना बना रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘फिलहाल हमारे पास भूस्खलन में लापता लोगों और मृतकों के बारे में पूरी जानकारी नहीं है। कई इलाकों का संपर्क टूट गया है। एनडीआरएफ के जवान इन जगहों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।’

इस बीच, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर तलाथ एवं बचाव अभियान में मदद के लिए जल्द ही सुलूर से वायनाड के लिए उड़ान भरेंगे।

अधिकारियों के मुताबिक, बड़े पैमाने पर भूस्खलन की घटनाओं के मद्देनजर कई परिवारों को विभिन्न शिविरों या उनके रिश्तेदारों के घरों में स्थानांतरित किया गया है।

भाषा पारुल

पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)