केरल: माओवादियों की मौजूदगी की खबरों के बीच वायनाड के गांव में विस्फोटक उपकरण मिला |

केरल: माओवादियों की मौजूदगी की खबरों के बीच वायनाड के गांव में विस्फोटक उपकरण मिला

केरल: माओवादियों की मौजूदगी की खबरों के बीच वायनाड के गांव में विस्फोटक उपकरण मिला

:   Modified Date:  June 25, 2024 / 11:38 PM IST, Published Date : June 25, 2024/11:38 pm IST

वायनाड(केरल), 25 जून (भाषा) केरल में वायनाड जिले के एक गांव में जमीन के नीचे दबाकर रखा गया एक विस्फोटक उपकरण मिला है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उसने बताया कि उस स्थान पर अक्सर ही सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति देखी गई है।

केरल पुलिस के विशिष्ट बल ‘थंडरबोल्ट’ द्वारा तलाशी अभियान के दौरान थलप्पुझा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत मक्कीमाला इलाके में यह उपकरण मिला।

स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार यह एक बारूदी सुरंग थी लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

पुलिस ने बताया कि बाद में इसे निष्क्रिय कर दिया गया।

भाषा सुभाष प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)