मल्लपुरमः Kerala Elephant Video बीपी अंगड़ी नरचा नाम के एक कार्यक्रम के दौरान एक हाथी को अचानक गुस्सा आ गया। हाथी ने आपा खोने के बाद लोगों को पटक दिया। इसमें 17 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक घायल हुए लोगों में से एक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में लोग गजराज से बचने के लिए इधर-उधर भागते दिख रहे हैं, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला केरल के मल्लप्पुरम जिले के तिरुर का है। बीपी अंगड़ी में याहू थंगल के मंदिर में चार दिन का वार्षिक उत्सव नेरचा मनाया जाता है। पांच सजे-धजे हाथियों के बीच में खड़ा पक्कोथ श्रीकुट्टन नाम का हाथी भीड़ को देखकर बिगड़ गया। हाथी के गुस्साने के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। अन्य सभी लोग इसलिए घायल हुए क्योंकि वे भागते वक्त गिर गए थे। इस दौरान 17 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल शख्स को कोट्टाकल के AIIMS हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।