केरल: माकपा ने महिला पार्षद के अपहरण के आरोपों को खारिज किया |

केरल: माकपा ने महिला पार्षद के अपहरण के आरोपों को खारिज किया

केरल: माकपा ने महिला पार्षद के अपहरण के आरोपों को खारिज किया

Edited By :  
Modified Date: January 19, 2025 / 03:16 PM IST
,
Published Date: January 19, 2025 3:16 pm IST

कोच्चि, 19 जनवरी (भाषा) केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने रविवार को यहां कूथाटुकुलम नगर पालिका में अविश्वास प्रस्ताव पेश किए जाने से पहले पार्टी की एक महिला पार्षद द्वारा लगाए गए अपहरण के आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि उन पर किसी तरह का हमला नहीं हुआ।

विपक्षी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पेश किए जाने से पहले शनिवार को एलडीएफ (वाम लोकतांत्रिक मोर्चा) शासित नगर पालिका के बाहर उस समय नाटकीय दृश्य देखने को मिला, जब माकपा की महिला पार्षद कला राजू को प्रस्ताव पर वोट देने के लिए पहुंचते ही कथित तौर पर दिनदहाड़े अगवा कर लिया गया।

कूथाटुकुलम में माकपा के क्षेत्रीय सचिव पीबी रथीश ने रविवार को इन आरोपों को खारिज कर दिया और दावा किया कि उन्हें (कला राजू) पार्टी के किसी कार्यकर्ता या नेता ने शारीरिक रूप से प्रताड़ित नहीं किया।

उन्होंने कहा कि कला राजू 2020 में हुए नगर निकाय चुनावों के दौरान माकपा उम्मीदवार के रूप में पार्षद निर्वाचित हुईं थीं।

रथीश ने कहा कि उन्हें समझ में नहीं आता कि अब ऐसी खबर क्यों आई कि ऐसे व्यक्ति को मार्क्सवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अगवा कर लिया।

उन्होंने कहा कि एलडीएफ ने पहले ही नगरपालिका में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग न लेने का फैसला किया था और नगरपालिका के 13 सदस्यों ने इस चर्चा से खुद को दूर रखा।

उन्होंने नगर पालिका के बाहर शनिवार को हुए नाटकीय घटनाक्रम के बारे में कहा, “कला राजू भी हमारे फैसले के तहत वहां आईं थीं। हमारे अध्यक्ष विजया सिवन समेत कई लोगों को वहां हाथापाई के दौरान चोटें आईं और हमने जल्द ही सभी को अस्पताल पहुंचाया।”

उन्होंने कहा कि राजू ने भी उस समय बेचैनी की शिकायत की थी और उनके स्वास्थ्य की जांच के लिए एक चिकित्सक को बुलाया गया था।

राजू का उपचार किये जाने की तस्वीरें भी हमारे पास हैं।

माकपा नेता ने कहा, “उनके (कला राजू) साथ किसी तरह का धक्का-मुक्की नहीं हुई। हमने जाने से पहले बहुत गर्मजोशी और दोस्ताना तरीके से बातचीत की।”

रथीस ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उसके बाद क्या हुआ।

उन्होंने कांग्रेस और यूडीएफ के नेताओं पर राजू के बच्चों के बीच उनके बारे में गलतफहमी पैदा करने का भी आरोप लगाया, जो इस घटना को लेकर माकपा के खिलाफ सामने आए थे।

भाषा जितेंद्र देवेंद्र

देवेंद्र

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers