कोच्चि, 18 जनवरी (भाषा) केरल में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) शासित कुथाटुकुलम नगर पालिका में विपक्षी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) द्वारा लाय गये अविश्वास प्रस्ताव से पहले शनिवार को उस समय नाटकीय दृश्य देखने को मिला जब मतविभाजन में हिस्सा लेने आई माकपा की महिला पार्षद का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया।
कूथाटुकुलम थाने के एक अधिकारी ने बताया कि महिला पार्षद कला राजू कहां है- इसका पता चल गया है और पुलिस की एक टीम उसे वापस लाने के लिए रवाना हो गई है।
कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि इस बीच, कला राजू के परिवार ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को शिकायत भेजी है और कूथाटुकुलम थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है।
राजू की बेटी ने मीडिया को बताया कि उनकी मां को कई बीमारियां हैं और अविश्वास प्रस्ताव पर मतविभाजन में हिस्सा लेने के लिए घर से निकलने के बाद से उनसे संपर्क नहीं हो पाया है।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरी मां जहां कहीं भी हों, मैं उनसे मिलना चाहती हूं।’’
उन्होंने कहा कि जब से परिवार ने समाचारों में देखा कि उन्हें नगरपालिका के बाहर से दूसरी कार से ले जाया गया है तब से वह अपनी मां से संपर्क करने की कोशिश कर रही थी।
राजू के बेटे ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर मत-विभाजन के सिलसिले में उनकी मां को धमकियां मिली थीं। उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी (मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी) हमारे साथ खड़ी नहीं है।’’
पुलिस ने बताया कि राजू एक निजी वाहन से नगरपालिका पहुंची थीं, लेकिन अचानक उन्हें कूथाटुकुलम नगरपालिका के अध्यक्ष की कार में बैठा दिया गया और वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों के कुछ करने से पहले ही उन्हें वहां से ले जाया गया।
टीवी चैनलों द्वारा प्रसारित दृश्यों में दिख रहा है कि नगरपालिका के बाहर एलडीएफ और यूडीएफ समर्थकों के बीच झड़प के बीच पार्षद को दूसरे वाहन में जबरन बैठाया गया।
नगरपालिका पर एलडीएफ का शासन है, जिसके 13 सदस्य हैं। वहीं विपक्षी यूडीएफ के 11 सदस्य हैं। 25 वार्ड वाली नगरपालिका में एक निर्दलीय सदस्य भी है।
भाषा धीरज राजकुमार
राजकुमार
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)