तिरुवनंतपुरम, 12 नवंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुनंबम और केरल के अन्य हिस्सों में वक्फ बोर्ड द्वारा जमीनों पर किये गए दावों को लेकर कांग्रेस और वाम सरकार के खिलाफ हमला तेज करते हुए मंगलवार को आरोप लगाया कि दोनों पक्ष प्रभावित लोगों से ‘झूठे वादे’ कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि वे इस मुद्दे को सुलझा लेंगे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पार्टी के केरल प्रभारी प्रकाश जावडेकर ने कहा कि अगर कांग्रेस के नेतृत्व वाला संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) और सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा)के नेतृत्व वाला वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) वास्तव में स्थायी समाधान चाहते हैं, तो उन्हें संसद में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)सरकार द्वारा पेश किए गए वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 का समर्थन करना चाहिए।
जावडेकर ने सोशल मीडिया मंच पर जारी एक पोस्ट में दावा किया कि वर्तमान वक्फ अधिनियम 1995 ने वक्फ बोर्ड को किसी भी संपत्ति को वक्फ भूमि घोषित करने का असीमित अधिकार दिया है।
माकपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने एर्णाकुलम जिले के मुनंबम में प्रदर्शनकारियों को सोमवार को आश्वासन दिया था कि किसी को भी उनकी जमीन से बेदखल नहीं किया जाएगा।
माकपा सरकार के बयान के एक दिन बाद जावडेकर ने कहा, ‘‘अगर यूडीएफ और एलडीएफ वाकई स्थायी समाधान चाहते हैं तो उन्हें राजग सरकार द्वारा पेश किए गए वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करना चाहिए। इससे वक्फ बोर्ड की मनमानी शक्तियां खत्म हो जाएंगी और पारदर्शिता और जवाबदेही आएगी।’’
भाजपा नेता ने एलडीएफ और यूडीएफ पर निशाना साधते हुए कहा,‘‘यदि आप विधेयक का समर्थन नहीं कर रहे हैं तो आप मुनंबम और केरल के असहाय लोगों को गुमराह कर रहे हैं। आप सभी लोगों को हर समय मूर्ख नहीं बना सकते।’’
भाषा धीरज संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)