तिरुवनंतपुरम, 18 मार्च (भाषा) केरल के तिरुवनंतपुरम जिलाधिकारी कार्यालय के पाइप में विस्फोटक लगाए जाने की मंगलवार को धमकी मिलने के बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने जब इमारत की तलाशी ले रहे थे, तभी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इस घटना में करीब 70 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि जिलाधिकारी कार्यालय को दोपहर के समय ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली, जो बाद में झूठी निकली।
तिरुवनंतपुरम की जिलाधिकारी अनु कुमारी ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘ पहले हमें बम की सूचना मिली। हमें एक ईमेल मिला जिसमें लिखा था कि यहां पाइप में आरडीएक्स लगाया गया है। हमने पुलिस से जांच करने को कहा। उन्होंने जांच की और कुछ नहीं मिला।”
उन्होंने बताया, “इस बीच, जब हम लोगों को बाहर निकाल रहे थे, तभी मधुमक्खियों ने हम पर हमला कर दिया। हमारे कई कर्मचारियों को डंक मार दिया। हम उन्हें आवश्यक चिकित्सा सहायता के लिए अस्पताल ले गए।”
अनु ने बताया कि बम विस्फोट जैसी संभावित घटना के बीच मधुमक्खियों का हमला अप्रत्याशित था। उन्होंने कहा, ‘‘शुक्र है कि लोग सुरक्षित हैं।’’
पुलिस ने बताया कि धमकी झूठी थी। हालांकि, इस बात की जांच की जा रही है कि ईमेल किसने भेजा था।
पुलिस के मुताबिक, मधुमक्खियों के डंक मारने के बाद करीब 70 लोग इलाज के लिए पेरूरकाडा सरकारी अस्पताल ले जाए गए और पांच लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें यहां के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि इस घटना में पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी, जिलाधिकारी कार्यालय के कर्मी और आम लोग घायल हुए हैं।
भाषा जितेंद्र धीरज
धीरज
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)