kerala becomes the first state of having their own internet service

खुद की इंटरनेट सेवा वाला देश का पहला राज्य बना ये प्रदेश, इन लोगों को मिलेगी मुफ्त इंटरनेट सेवा

kerala becomes the first state of having their own internet service, खुद की इंटरनेट सेवा वाला देश का पहला राज्य बना ये प्रदेश, इन लोगों को मिलेगी मुफ्त इंटरनेट सेवा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 PM IST
,
Published Date: July 14, 2022 10:55 pm IST

Kerala has its own internet service : नई दिल्ली। केरल देश का एक मात्र ऐसा राज्य बन गया जिसके पास अपनी खुद की इंटरनेट सेवा है। केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क लिमिटिड को दूरसंचार विभाग से इंटरनेट सेवा प्रदाता लाइसेंस मिल गया है। मुख्यमंत्री पी विजयन ने गुरुवार को कहा कि केरल देश का ऐसा पहला और इकलौता राज्य है जिसके पास अपनी इंटरनेट सेवा है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

बता दें केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क लिमिटिड को दूरसंचार विभाग से इंटरनेट सेवा प्रदाता लाइसेंस मिल गया है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने यह टिप्पणी की। केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क लिमिटिड राज्य में हर शख्स की इंटरनेट तक पहुंच सुनिश्चित करने की सरकार की महत्वाकांक्षी आईटी अवसंरचना योजना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाइसेंस मिलने के बाद समाज में डिजिटल विभाजन को पाटने के लिए परिकल्पित परियोजना अपना कामकाज शुरू कर सकती है। विजयन ने ट्विटर पर कहा कि केरल अपनी इंटरनेट सेवा वाला देश का एकमात्र राज्य बन गया है।

Read More : दो पत्रकारों को मारी गोली, मची अफरा-तफरी, जांच में जुटी पुलिस

मिला ISP लाइसेंस

Kerala has its own internet service : उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, केरल अपनी इंटरनेट सेवा के साथ देश का एकमात्र राज्य बन गया है। केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क लिमिटेड को @DoT_India से ISP लाइसेंस मिला है। अब हमारी प्रतिष्ठित #KFON परियोजना इंटरनेट को एक बुनियादी अधिकार के रूप में देने के अपने संचालन को शुरू कर सकती है।

Read More : शिवराज कैबिनेट की मीटिंग आज, इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

इन्हें मिलेगा मुफ्त इंटरनेट

KFON योजना की परिकल्पना बीपीएल परिवारों और 30,000 सरकारी कार्यालयों को मुफ्त इंटरनेट देने के लिए की गई है। बता दें पिछली सरकार ने 2019 में इंटरनेट कनेक्शन को मूल अधिकार घोषित किया था और 1,548 करोड़ रुपये की KFON परियोजना शुरू की थी।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers