कोच्चि, 21 जनवरी (भाषा) केरल जाने वाली एक उड़ान में 11 माह के बच्चे की तबीयत बिगड़ गई और उसने कोच्चि के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
बच्चे की पहचान फेसिन अहमद के रूप में हुई है जिसके माता-पिता मूलरूप से मलप्पुरम के निवासी हैं। बच्चा जब उड़ान में अपनी मां के साथ कतर से लौट रहा था उसी समय उसकी तबीयत बिगड़ गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बच्चे को उड़ान में बेचैनी हुई और विमान के नेदुम्बसेरी हवाई अड्डे पर उतरने के तुरंत बाद उसे अंगमाली के एक अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस ने बताया कि समय से पहले जन्मा बच्चा पहले ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहा था और उसे इलाज के लिए उसके गृह राज्य लाया जा रहा था।
भाषा
खारी मनीषा
मनीषा
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Trump’s challenge to BRICS: ट्रंप और मोदी की दोस्ती पड़…
52 seconds ago