तिरुवनंतपुरम, 14 अक्टूबर (भाषा) केरल विधानसभा ने भूस्खलन से प्रभावित वायनाड को केंद्र से सहायता मिलने में कथित देरी के खिलाफ सोमवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया।
विधानसभा में इस मामले पर चर्चा के लिए संसदीय कार्य मंत्री एम.बी.राजेश ने यह प्रस्ताव पेश किया।
प्रस्ताव में मंत्री ने कहा कि केंद्र को एक ज्ञापन पहले ही सौंपा जा चुका है जिसमें 30 जुलाई को वायनाड के मेप्पाडी पंचायत के चूरलमाला, मुंदक्कई और पुंचिरिमट्टम क्षेत्रों में हुए भूस्खलन से हुई तबाही का विस्तृत ब्योरा दिया गया है।
उन्होंने रेखांकित किया कि अबतक कोई तात्कालिक मदद नहीं मिली और केंद्र द्वारा सहायता दिए जाने में देरी से भूस्खलन प्रभावितों के पुनर्वास पर प्रतिकूल प्रभाव हो रहा है।
प्रस्ताव में मांग की गई केंद्र को प्रभावित की तत्काल वित्तीय सहायता करनी चाहिए और उनका बैंक ऋण माफ कर देना चाहिए।
बाद में विधानसभा अध्यक्ष ए.एन.शमसीर ने घोषणा की कि प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित हुआ।
भाषा धीरज माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मोहाली इमारत ढही: बचाव अभियान जारी
2 hours ago