भूखा-प्यासा 2 दिनों तक पहाड़ की दरार में फंसा था 'बाबू'.. आधी रात सेना ने रेस्क्यू अभियान चलाकर बचाई जान

भूखा-प्यासा 2 दिनों तक पहाड़ की दरार में फंसा था ‘बाबू’.. आधी रात सेना ने रेस्क्यू अभियान चलाकर बचाई जान

केरल : पहाड़ी चट्टानों के बीच फंसे युवक को सेना ने बचाया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: February 9, 2022 11:04 am IST

पलक्कड़ (केरल), नौ फरवरी (भाषा) केरल के पलक्कड़ जिले के मलमपुझा में एक पहाड़ी पर चट्टानों के बीच करीब दो दिन से फंसे युवक को सेना के बचाव दलों ने बचा लिया है। सेना के जवानों ने बाबू नामक युवक को पहाड़ी से सुरक्षित निकालने से पहले भोजन और पानी मुहैया कराया।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

टेलीविजन चैनल पर प्रसारित तस्वीरों में दिख रहा है कि सेना के जवान युवक की पहाड़ी से उतरने में मदद कर रहे हैं। सेना के इन विशेष दलों को इस तरह के बचाव कार्यों में विशेषज्ञता प्राप्त है और वे मंगलवार रात को बेंगलुरु से यहां पहुंचे थे। तस्वीरों में दिख रहा है कि युवक को एक बचाव कर्मी ने खुद से बांध रखा था और उसे आराम देने के लिए बीच-बीच में रुक कर बचाव दल धीरे-धीरे उतर रहा था।

पढ़ें- सभी स्कूल-कॉलेज इतने दिन रहेंगे बंद.. यहां के लिए मुख्यमंत्री ने दिए आदेश

युवक को बुधवार पूर्वाह्न 10 बजकर आठ मिनट पर सेना के जवानों ने सुरक्षित निकाला और इसके साथ ही वृहद स्तर पर चले बचाव अभियान का समापन हुआ। यह राज्य में अपने तरह का पहला बचाव अभियान था, जिसमें स्थानीय निकाय, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, तटरक्षक शामिल थे और वायुसेना को तैयार रखा गया था।

पढ़ें- सोशल मीडिया सनसनी बनी 7 साल की बच्ची, 200 करोड़ की कमाई, 90 करोड़ से ज्यादा देखा गया वीडियो

उल्लेखनीय है कि बाबू सोमवार से ही पहाड़ी पर चट्टानों के बीच फंसा था। स्थानीय लोगों के मुताबिक, युवक ने अपने दो साथियों के साथ सोमवार को चेराड पहाड़ी की चढ़ाई करने की योजना बनाई, लेकिन उसके दोनों साथी आधे रास्ते से ही वापस आ गए। इसके बावजूद बाबू ने चढ़ाई करना जारी रखा और वहां पहुंचने पर उसका पैर फिसल गया और वह चट्टानों के बीच फंस गया।

पढ़ें- ‘यह तय करना महिलाओं का अधिकार है कि उन्हें क्या पहनना है, क्या नहीं’, हिजाब विवाद पर बोलीं प्रियंका गांधी

 

 
Flowers