Lok Sabha Election 2024: नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए दिग्गजों का चुनावी प्रचार जोरों पर चल रहा है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सातवें चरण की वोटिंग से पहले कांग्रेस को जोर का झटका दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आज बुधवार को एक इंटरव्यू में आप नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने हमेशा के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं किया है।
AAP और कांग्रेस यह दोनों पार्टियां सिर्फ इसलिए साथ आईं ताकि बीजेपी को लोकसभा चुनाव में हराया जा सके। हमारा लक्ष्य अभी सिर्फ बीजेपी को हराना और मौजूदा शासन में गुंडागर्दी तथा तानाशाही को खत्म करना है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि 4 तारीख को बड़ा सरप्राइज मिलेगा और विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA bloc लोकसभा चुनाव जीतेगी। इस साक्षात्कार में दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ परमानेंट गठबंधन में नहीं है।
Lok Sabha Election 2024: हमारा लक्ष्य सिर्फ अभी बीजेपी को हराना और मौजूदा शासन में गुंडागर्दी तथा तानाशाही को खत्म करना है। केजरीवाल ने कांग्रेस से गठबंधन पर कहा कि ‘हमने कोई परमानेंट शादी थोड़ी की है।’ अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश को बचाना जरुरी है। जहां कही भी बीजेपी को हराने के लिए गठबंधन की जरुरत थी वहां आप ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया और एक ही प्रत्याशी को उतारा गया। पंजाब में बीजेपी का कोई वजूद नहीं है।