नववर्ष पर कपटपूर्ण राजनीतिक व्यवहार छोड़ने का प्रण लें केजरीवाल: सचदेवा |

नववर्ष पर कपटपूर्ण राजनीतिक व्यवहार छोड़ने का प्रण लें केजरीवाल: सचदेवा

नववर्ष पर कपटपूर्ण राजनीतिक व्यवहार छोड़ने का प्रण लें केजरीवाल: सचदेवा

Edited By :  
Modified Date: January 1, 2025 / 01:34 PM IST
,
Published Date: January 1, 2025 1:34 pm IST

नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के प्रमुख वीरेन्द्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि वह नववर्ष के अवसर पर “कपटपूर्ण” राजनीतिक व्यवहार न करने का प्रण लें।

सचदेवा ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को केजरीवाल की ओर से पत्र लिखे जाने के जवाब में यह नसीहत दी। केजरीवाल ने भागवत को लिखे पत्र में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा पर ‘खुलेआम’ धन बांटने और दिल्ली की मतदाता सूची से पूर्वांचली व दलित मतदाताओं के नाम कटवाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है।

सचदेवा ने अपने पत्र में केजरीवाल को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और कहा कि बचपन से ही हम सभी नए साल के दिन बुरी आदतों को छोड़ने और कुछ अच्छा व नया शुरू करने का संकल्प लेते हैं।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 2025 के पहले दिन केजरीवाल ‘बेईमान और कपटपूर्ण राजनीतिक तरीकों’ को त्याग कर सार्थक बदलाव लाने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने पत्र में लिखा, “भगवान आपको सही मार्ग पर चलने का साहस प्रदान करे।”

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers