नई दिल्ली: Kejriwal Residence Renovation Satellite Image अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास की साज सज्जा को लेकर इन दिनों सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। एक ओर जहां भाजपा लगातार केजरीवाल सरकार को आड़े हाथों लेने का काम कर रही है तो दूसरी ओर मीडिया में भी रोजाना इस मुद्दे को लेकर नए तथ्य सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में केजरीवाल के सरकारी आवास की सेटेलाइट तस्वीर भी सामने आई है। सैटेलाइट तस्वीरें जो निकाली गईं हैं वह दिखाती हैं कि केजरीवाल का पुराना घर कहां है और नया घर कहां है। वहीं, सेटेलाइट तस्वीर सामने आने के बाद विपक्ष सहित अन्य कई दल केजरीवाल सरकार पर हावी हो गए हैं।
Read More: कांग्रेस में शामिल होने पर पूर्व मंत्री दीपक जोशी का बड़ा बयान, 6 मई को लेंगे अंतिम निर्णय
Kejriwal Residence Renovation Satellite Image सैटेलाइट तस्वीरों से यह पता चला है कि कैसे यह नया घर बनाया गया। 2013,2016 और 2017 की तस्वीरें उसमें बिल्ट अप एरिया दिख रहा है। 2015 में दूसरी बार सीएम बनने के बाद केजरीवाल यहां शिफ्ट हुए थे। लेकिन चार साल बाद 2021 के मार्च महीने में यह तस्वीर पूरी तरह बदली हुई दिख रही है।
अब इसके बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि सीएम केजरीवाल पुराने घर में रहते हुए नया घर बनवा रहे थे तो टेंडर एडिशन मॉडिफिकेशन का क्यों निकला। सैटेलाइट तस्वीरों से साबित हो रहा है कि पुराने घर में बदलाव या मरम्मत का कोई काम नहीं हो रहा था। यदि नया घर बनवाया गया तो उसका टेंडर क्यों नहीं निकाला गया।
Read More: Janjgir Champa News: ऑनलाइन IPL सट्टा खिलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
इसके पहले ऑपरेशन में यह भी खुलासा हुआ कि कैसे दस करोड़ रुपये से कम कीमत का प्रपोजल तैयार हुआ। दस करोड़ से अधिक रकम होने पर इसका टेंडर निकालना पड़ता। इस नए खुलासे पर अरविंद केजरीवाल के पुराने सहयोगी रहे आशुतोष ने भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि यदि कुछ गलत नहीं हुआ तो आकर बताना चाहिए। यह सवाल नहीं कि पेपर कैसे और कहां से मिले। वहीं बीजेपी प्रवक्ता सुंधाशु त्रिवेदी ने इस नए खुलासे पर कहा कि टोपी, मफलर, बंगला, गाड़ी सब कुछ का भेद खुल गया है।
ऑपरेशन शीशमहल के पहले पार्ट में यह खुलासा हुआ था कि केजरीवाल के सरकारी बंगले को चमकाने के लिए 44 करोड़ 78 लाख रुपये खर्च हुए हैं। सीएम आवास में 8-8 लाख रुपये का एक-एक पर्दे लगाए गए हैं। सीएम हाउस में लगे कुल पर्दों पर एक करोड़ रुपये खर्च हुए। सरकारी आवास पर जो मार्बल लगा है उसको वियतनाम से मंगाया गया था। इस डियोर पर्ल मार्बल की कीमत एक करोड़ 15 लाख रुपये है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री का 2013 में आवास का क्षेत्र 317 वर्ग मीटर था लेकिन अब 1130 वर्ग मीटर है।
इतने बड़े शीश महल में जो करोड़ों के पर्दों के पीछे छिपकर रहता है..वो शख्स है अरविंद केजरीवाल।
इस वीडियो में दिखाया गया है कैसे Taxpayers के पैसों से अरविंद अपना महल खड़ा कर रहे हैं। pic.twitter.com/ptP3rzK9gU
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) May 1, 2023
Follow us on your favorite platform: