Kejriwal personal secretary Vibhav Kumar removed

Arvind Kejriwal Latest News: हटाए गए CM केजरीवाल के निज सचिव विभव कुमार.. ED ने दो दिन पहले की थी पूछताछ

Edited By :   Modified Date:  April 11, 2024 / 07:23 AM IST, Published Date : April 11, 2024/7:19 am IST

दिल्ली: सीएम अरविन्द केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले शराब नीति घोटाले में हाईकोर्ट की तरफ से मिली फटकार और गिरफ्तारी को वाजिब बताएं जाने के बाद अब विजिलेंस डिपार्टमेन्ट ने उनके निज सचिव विभव कुमार की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। (Kejriwal personal secretary Vibhav Kumar removed) दो दिन पहले ईडी ने उनसे भी पूछताछ की थी जिसके बाद उन्हें हटाए जाने के कयास लगाए जा रहे थे।

Eid ul fitr 2024: नजर आया चाँद.. आज देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा ईद का पर्व, PM मोदी ने भी दी बधाई और शुभकामनायें

विशेष सचिव (सतर्कता) वाईवीवीजे राजशेखर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कुमार की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई हैं क्योंकि उन्हें अस्थायी नियुक्ति से संबंधित केंद्रीय सिविल सेवा नियमों का उल्लंघन करके अपॉइंट किया गया था। आदेश में कहा गया है, ‘विभव कुमार की उक्त नियुक्ति के लिए निर्धारित प्रक्रिया और नियमों का ईमानदारी से पालन नहीं किया गया, इसलिए ऐसी नियुक्ति अवैध और अमान्य है।’

सीएम केजरीवाल पहुंचे सुको

ईडी द्वारा गिरफ्तारी को अवैध बताये जाने वाले सीएम केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने मंगलवार को कड़ी टिप्पणी की थी। (Kejriwal personal secretary Vibhav Kumar removed) हाईकोर्ट ने कहा था कि इस पूरी गड़बड़ी में सीएम के शामिल होने के ईडी के पास सबूत हैं और यह गिरफ्तारी पूरी तरह से वैध हैं। हाईकोर्ट ने उनकी इससे जुड़ी याचिका को भी रद्द कर दिया था तो वही अब केजरीवाल के वकीलों ने सुको का दरवाजा खटखटाया हैं। संभवतः इसपर अलगे सप्ताह यानी सोमवार को सुनवाई हो।

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp