Home » Breaking-news » INDIA Live News and Updates 27th June 2024: Kejriwal on 3-day CBI remand, will be able to meet his wife for 30 minutes every day
INDIA Live News and Updates 27th June 2024: दिल्ली | दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल सीबीआई मुख्यालय से रवाना हुईं। कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को हर दिन 30 मिनट तक अरविंद केजरीवाल से मिलने की इजाजत दी है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एक्साइज पॉलिसी मामले में 3 दिन की सीबीआई रिमांड पर हैं।
#WATCH दिल्ली | दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल सीबीआई मुख्यालय से रवाना हुईं।
कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को हर दिन 30 मिनट तक अरविंद केजरीवाल से मिलने की इजाजत दी है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एक्साइज पॉलिसी… pic.twitter.com/QYAEj3DjM5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2024
INDIA Live News and Updates 27th June 2024: दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, “आपराधिक न्याय प्रणाली में बदलाव होना चाहिए ये मुद्दा वर्षों से चल रहा है…सभी ने माना कि इसमें संशोधन होना चाहिए। 50 से ज्यादा औपचारिक बैठक हुई। 100 से ज्यादा अनौपचारिक बैठक हुई। इसके बाद इसे लोकसभा में पेश किया गया। मांग आई कि इसे स्थायी समिति को भेजा जाए। इसके बाद इसे संसदीय स्थायी समिति को भेजा गया। उसमें भी व्यापक परामर्श हुआ…सभी हितधारकों को ट्रेनिंग मिली है…”
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, “आपराधिक न्याय प्रणाली में बदलाव होना चाहिए ये मुद्दा वर्षों से चल रहा है…सभी ने माना कि इसमें संशोधन होना चाहिए। 50 से ज्यादा औपचारिक बैठक हुई। 100 से ज्यादा अनौपचारिक बैठक हुई। इसके बाद इसे लोकसभा में पेश किया गया। मांग… pic.twitter.com/7LVNeXlEB8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2024
दिल्ली: समाजवादी पार्टी सांसद और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “ये सरकार का भाषण था। जब सरकार ये दावा करती है कि दुनिया की 5वीं अर्थव्यवस्था है और तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन जाएगी तो किसान क्यों दुखी है? किसान क्यों संकट में है। जो कहानी बताई जा रही है क्या हमारा किसान भी उसी तरीके से खुशहाल हो गया है? अगर हम 5वें नंबर पर हैं तो हमारे युवा बेरोजगार क्यों हैं? अग्निवीर क्यों लागू करनी पड़ रही है? इतनी महंगाई क्यों हैं?… कुछ लोगों के ग्रोथ से देश की ग्रोथ नहीं हो सकती है। कुछ लोगों की ग्रोथ से हमारा नंबर अच्छा हो सकता है लेकिन हमारे किसान गरीब के लिए सरकार के पास क्या है?”
#WATCH दिल्ली: समाजवादी पार्टी सांसद और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “ये सरकार का भाषण था। जब सरकार ये दावा करती है कि दुनिया की 5वीं अर्थव्यवस्था है और तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन जाएगी तो किसान क्यों दुखी है? किसान क्यों संकट में है। जो कहानी बताई जा रही है क्या हमारा किसान… pic.twitter.com/pDMt1Fc3Ve
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2024
कोरबा-
ऑनलाइन सट्टा पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
1 आरोपी कोरबा से 4 आरोपी अंबिकापुर से गिरफ्तार
लैपटॉप,ATM,चेकबुक,बाइक, सहित 6 लाख 60 हजार रूपए जब्त
पुलिस ने 85 खातों को फीज और होल्ड किया
साइबर सेल कर रही बैंक खातों की जांच
पन्ना-
आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत
हादसे में एक गंभीर रूप से घायल
घायल को जिला हॉस्पिटल में कराया भर्ती
कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना
पन्ना-
पहली ही बारिश में जलभराव
जिला अस्पताल में भरा पानी
सर्जिकल ऑपरेशन वार्ड में भरा पानी
जलभराव से लोग हुए परेशान
विदिशा-
किसानों के साथ सिरोंज MLA उमाकांत शर्मा बैठे जमीन पर
खाद की समस्या को लेकर किसानों कर रहे विरोध प्रदर्शन
किसानों के समर्थन में भाजपा MLA ने SDO का विरोध किया
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने सोशल मीडिया पर किया था पोस्ट
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को कराया था समस्या से अवगत
भाजपा विधायक ने जमीन पर बैठकर बताई समस्याएं
कृषि विभाग के SDO ऑफिस का मामला
दमोह - अपडेट
बांसा में ट्रिपल हत्याकांड मामला
सागर नाका चौकी प्रभारी को किया निलंबित
हत्याकांड में जांच में लापरवाही का आरोप
दमोह SP ने जारी किया आदेश
भोपाल....
जल जीवन मिशन पर मोहन सरकार का बड़ा फैसला
मंत्रालय में समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अफसरों को दिए निर्देश....
जल मिशन के अंतर्गत नल जल योजना के संचालन का कार्य महिला स्वयं सहायता समूहों को सौंपा जाए:CM ...
ग्राम स्तर पर जन जागृति अभियान चलाकर जन भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाए: CM...
प्रदेश में 63% से अधिक घरों को नल से जल उपलब्ध कराया जा रहा: CM...
दमोह - बांसा हत्याकांड मामले में आया नया मोड़
बिल्डर रॉकी और उसके मैनेजर पर मामला दर्ज
गिरप्तार आरोपियों के बयान के आधार पर मामला दर्ज
आरोपियों ने हथियार और पैसा देने में की थी बिल्डर की मदद
पुलिस ने मामला दर्ज कर, बिल्डर की तलाश में जुटी
जोधपुर (राजस्थान): भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हुआ।
दिल्ली: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "...नीतीश कुमार के साथ समस्या ये है कि वे अपनी विचारधारा के साथ समझौता नहीं कर पाते...हमें लग रहा है कि नीतीश कुमार के अपनों के द्वारा उनके साथ कोई साजिश न हो जाए। नीतीश कुमार के कुछ लोग भाजपा के साथ ज्यादा हैं..."
रांची (झारखंड): झारखंड सीएम चंपई सोरेन ने कहा, "... तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाले हजारों छात्रों को हर साल नियुक्ति मिलती है। हमने आज भी नियुक्ति पत्र बांटे हैं ताकि यहां के छात्र को रोजगार मिल सके।"
लखनऊ (यूपी): यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस के अवसर पर एमएसएमई इकाइयों के लिए बैंकों द्वारा ऋण वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में एमएसएमई इकाइयों ने जो बड़ी भूमिका का निर्वाहन किया है आज उसका परिणाम हम सबके सामने है। 2017 में उत्तर प्रदेश देश की छठीं अर्थव्यवस्था थी लेकिन आज उत्तर प्रदेश देश में दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और सबसे ज्यादा रोजगार उपलब्ध करने वाला राज्य भी है..'
दिल्ली | दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल सीबीआई मुख्यालय से रवाना हुईं। कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को हर दिन 30 मिनट तक अरविंद केजरीवाल से मिलने की इजाजत दी है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एक्साइज पॉलिसी मामले में 3 दिन की सीबीआई रिमांड पर हैं।
पटना (बिहार): बिहार डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "बीजेपी हमेशा राष्ट्रवाद को लेकर चलती है और राष्ट्रवाद के जो भी लोग समर्थक हैं, जो भी हमारे साथ राष्ट्रवाद के ध्वज को लेकर आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं बीजेपी उनका हमेशा स्वागत करती है।'
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने ट्वीट किया, "आज नए संसद भवन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई और उनका अभिनंदन किया। मैंने गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री के रूप में उनके दूसरे कार्यकाल के लिए भी उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।''
INDIA गठबंधन के नेताओं की बैठक पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, "बैठक में आज सभी मुद्दों पर चर्चा हुई। जिस तरीके से स्पीकर का चुनाव, राष्ट्रपति का अभिभाषण हुआ सभी मुद्दों पर चर्चा हुई है।"
मध्य प्रदेश: भोपाल शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई।
त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने आज नए संसद भवन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
दिल्ली: INDIA गठबंधन की बैठक के बाद DMK सांसद टी. शिवा ने कहा, "हम कल NEET मुद्दे पर (संसद में) नोटिस देंगे।"
दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर INDIA ब्लॉक के नेताओं की बैठक पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने कहा, "विपक्ष एकजुट है। जो मुद्दे हैं उनपर कल से ही विरोध चालू करेंगे और चर्चा की मांग करेंगे। NEET, अग्निवीर, महंगाई, MSP अहम मुद्दे हैं...ED, CBI जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग भी मुद्दा रहेगा।"
दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर INDIA ब्लॉक के नेताओं की बैठक पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने कहा, "विपक्ष एकजुट है। जो मुद्दे हैं उनपर कल से ही विरोध चालू करेंगे और चर्चा की मांग करेंगे। NEET, अग्निवीर, महंगाई, MSP अहम मुद्दे हैं...ED, CBI जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग भी मुद्दा रहेगा।"
पखांजूर-
16 लाख के 2 इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण
झरिना नरेटी और चंद्रकला उइके ने किया आत्मसमर्पण
6 मुठभेड़ और 2 अन्य मामले में दोनों पर 8 अपराध है दर्ज
महाराष्ट्र की गड़चिरौली पुलिस के समक्ष किया समर्पण
मुंबई (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "पुणे के कमिश्नर ने आज वहां पर गुंडागर्दी कम कर दी है। मैंने उनको कहा कि ड्रग्स बेचने वाले होटल या अन्य कोई भी जगह हो वहां पर बुलडोजर चलाया जाए और सप्लायर को पकड़कर जेल में डाला जाए। उनकी कार्रवाई शुरू है और जब तक पूरा राज्य ड्रग्स से मुक्त नहीं होता तब तक उनकी कार्रवाई चलती रहेगी.. ये सरकार ऐसे लोगों को नहीं छोड़ेगी।"
दिल्ली: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की।
कोयला घोटाले मामले की आरोपिया निलंबित उपसचिव सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका खारिज
केस डायरी अवलोकन से 25 रुपए लेवी का लाभ लेने की आशंका और जमानत का लाभ देने पर केस की जांच प्रभावित करने की आशंका के चलते कोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज
ACB/EOW की विशेष कोर्ट में हुई थी जमानत याचिका पर सुनवाई
छत्तीसगढ़ खादी ग्रामोद्योग शो रूम में शॉट सर्किट से लगी आग
ग्राउंड फ्लोर के सप्लाई पैनल में लगी आग
धुएं के चलते 1st फ्लोर में बड़ी संख्या में फंसे कर्मचारी
आग पर काबू पाकर सभी को सुरक्षित निकाला गया बाहर
गुजरात: टी20 विश्व कप में आज भारत बनाम इंग्लैंड मैच से पहले, वडोदरा के एक कलाकार ने भारतीय खिलाड़ियों को समर्थन देने के लिए कॉफी से उनकी पेंटिंग बनाई।
भोपाल (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीएए के 3 पहले आवेदकों को नागरिकता दी।
महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में पुलिस ने जाँच की तेज…ऐप के संचालकों सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के ख़िलाफ़ लुकआउट और रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए MHA को पत्र भेजने की तैयारी…खमतराई थाना में दर्ज FIR में दोनों की है तलाश…IG रायपुर ने बैठक में महादेव ऐप से जुड़े मामले को जल्द निपटाने के सख्त निर्देश के बाद जांच हुई तेज....
अंबिकापुर-
तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचला
हादसे में मौके पर युवक की मौत
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
आरोपी ट्रक चालक हुआ फरार
लखनपुर थाना क्षेत्र के रजपुरी बस स्टैंड के पास की घटना
जबलपुर@पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक
माँ नर्मदा तट गौरीघाट तक जाने जल्द बनेगा नया मार्ग
आदि शंकराचार्य चौक से गौरीघाट तक नैरोगेज लाइन पर बनेगी सड़क
सालों से ज़मीन के हस्तांतरण को लेकर नगर निगम और रेलवे में चल रहा था विवाद
फ़िलहाल हस्तांतरण तक रेलवे के स्वामित्व वाली ज़मीन पर प्रदेश सरकार बनाएगी सड़क
रेलवे को जबलपुर के गधेरी के पास बदले में शासन देगा अपनी ज़मीन
श्योपुर-
शराब ठेके को लूटने की योजना बनाते 5 आरोपी गिरफ्तार
देशी कट्टे के साथ 3 कारतूस किया गया बरामद
आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस भेजा जेल
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
जांजगीर-
पटवारी का रिश्वत मांगते वीडियो वायरल
नायब तहसीलदार ने नोटिस जारी किया
राशन कार्ड में हस्ताक्षर करने के बदले मांगे थे रुपए
खरौद में पदस्थ है पटवारी
पटवारी ने कहा, 'मेरे साइन से ज़िंदगी भर राशन खाओगे
3 सौ रुपये देने में तकलीफ हो रही है: पटवारी
धमतरी-
अतिक्रमण पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर
शासकीय जमीन पर कब्जा कर किया था निर्माण
नोटिस के बाद भी नहीं हटाया गया था अतिक्रमण
तहसीलदार और पुलिस की मौजूदगी में तोड़ा गया घर
मगरलोड ब्लॉक के भरदा गांव का मामला
गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल है तैनात
भोपाल
समय से एक दिन पहले ही ग्वालियर चंबल संभाग में मानसून पहुंचा...
पूरे मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय
अगले तीन दिन मौसम विभाग का रेड अलर्ट
मालवा के अलीराजपुर, मंदसौर, नीमच सहित लगभग सभी जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी
पूरे प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश और बिजली चमकने और गिरने की संभावना...
फिलहाल प्रदेश में गर्मी और उमस भी हावी, आने वाले दिनों में ही मिलेगी बारिश के बाद इससे राहत
छतरपुर-
यूपी रोड वेज की बस में मिला 10 किलो गोवंश का मांस
विश्वहिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा गौमांस
राठ से हरपालपुर लाया जा रहा था गौमांस
पशु क्रुरता की धारा के तहत महिला पर मामला दर्ज
जब्त मांस को जांच के लिए भेजा गया
हरपालपुर थानाक्षेत्र के हरपालपुर का मामला
दिल्ली: समाजवादी पार्टी सांसद और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "ये सरकार का भाषण था। जब सरकार ये दावा करती है कि दुनिया की 5वीं अर्थव्यवस्था है और तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन जाएगी तो किसान क्यों दुखी है? किसान क्यों संकट में है। जो कहानी बताई जा रही है क्या हमारा किसान भी उसी तरीके से खुशहाल हो गया है? अगर हम 5वें नंबर पर हैं तो हमारे युवा बेरोजगार क्यों हैं? अग्निवीर क्यों लागू करनी पड़ रही है? इतनी महंगाई क्यों हैं?... कुछ लोगों के ग्रोथ से देश की ग्रोथ नहीं हो सकती है। कुछ लोगों की ग्रोथ से हमारा नंबर अच्छा हो सकता है लेकिन हमारे किसान गरीब के लिए सरकार के पास क्या है?"
#WATCH दिल्ली: समाजवादी पार्टी सांसद और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "ये सरकार का भाषण था। जब सरकार ये दावा करती है कि दुनिया की 5वीं अर्थव्यवस्था है और तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन जाएगी तो किसान क्यों दुखी है? किसान क्यों संकट में है। जो कहानी बताई जा रही है क्या हमारा किसान… pic.twitter.com/pDMt1Fc3Ve
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2024
टीकमगढ़-
तालाब के पास संदिग्ध हालात में मिला शव
संदिग्ध हालात में 5 साल की बच्ची का मिला शव
बच्ची के सिर पर मिले चोट के निशान
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मामले की जांच में जुटी देहात थाना पुलिस
देहात थाना क्षेत्र के आलमपुरा गांव की घटना
टीएमसी नेता सुदीप बंद्योपाध्याय कहते हैं, "हमारे विधायक- सयंतिका बनर्जी और रयात हुसैन उपचुनाव में चुने गए हैं। लेकिन पश्चिम बंगाल के राज्यपाल उन्हें शपथ दिलाने के लिए विधानसभा नहीं आ रहे हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा के अध्यक्ष ने राज्यपाल से बार-बार नियमों और प्रक्रिया का पालन करने का अनुरोध किया...पश्चिम बंगाल के राज्यपाल कल दिल्ली वापस आ गए। इसलिए उनका (विधायकों का) भविष्य धीरे-धीरे अनिश्चित होता जा रहा है...उन्हें पश्चिम बंगाल राज्य वापस जाने का निर्देश दिया जाना चाहिए..."
#WATCH | TMC leader Sudip Bandyopadhyay says, "Our MLAs- Sayantika Banerjee & Rayat Hussain were elected in the by-elections. But the Governor of West Bengal is not coming to the assembly for their oath. The Speaker of the West Bengal Legislative Assembly repeatedly requested the… pic.twitter.com/LlhFDZkN5u
— ANI (@ANI) June 27, 2024
#WATCH दिल्ली: भारतीय युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने NEET 2024 और NET-UGC 2024 परीक्षा मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/vKJHSc2em3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2024
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल छोटा उदयपुर के एक स्कूल में कन्या केलवणी महोत्सव और स्कूल प्रवेशोत्सव 2024 में भाग लेने के दौरान छात्रों से बातचीत करते हुए।
#WATCH गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल छोटा उदयपुर के एक स्कूल में कन्या केलवणी महोत्सव और स्कूल प्रवेशोत्सव 2024 में भाग लेने के दौरान छात्रों से बातचीत करते हुए। pic.twitter.com/rJfqecJ7lr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2024
बिलासपुर-
गाय के बछड़े को कार से कुचलने का मामला
हिंदू संगठन और गौ सेवक घटना को लेकर आक्रोशित
संयुक्त हिंदू संगठन ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव
दोषी कार चालक के गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग
मामले में पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ किया है केस दर्ज
घटना के 36 घंटे बाद भी नहीं हुई है आरोपी की गिरफ्तारी
तारबाहर थाना क्षेत्र में हुई थी घटना
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के बाद राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हुईं।
#WATCH राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के बाद राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हुईं। pic.twitter.com/RV3Hc0EpUo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2024
दंतेवाड़ा-
गुफा गांव में प्रेशर IED ब्लास्ट
दो ग्रामीण घायल, अस्पताल में भर्ती
नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने लगाया था IED
बारसूर थाना इलाक़े का मामला
SP गौरव रॉय ने की पुष्टि
रायपुर,
जनदर्शन में बीजेपी विधायकों के रुपए लेने की शिकायत आने पर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान,
बीजेपी की सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है,
खुले आम लूट खसोट चल रही है
पत्थलगांव-
नीमहकीम से इलाज कराना पड़ा जानलेवा
सर्दी बुखार से पीड़ित मरीज ने कराया था इलाज
जल्दी ठीक होने के लिए लगाए थे 3 इंजेक्शन
इंजेक्शन लगाने के बाद मरीज ने तोड़ा दम
परिजनों ने बगीचा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई
बगीचा थाना पुलिस ने जांच शुरू की
ग्वालियर-
ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने का मामला
मारपीट करने वाले इनामी बदमाश का निकाला जुलूस
आरोपी रौनक बाथम पर 5 हजार रुपए का था इनाम
कल पुलिस ने दी थी रौनक बाथम के घर पर दबिश
कंपू थाना पुलिस की कार्रवाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "आने वाला समय ग्रीन एरा यानि हरित युग का है। सरकार इसके लिए भी हर ज़रूरी कदम उठा रही है। हम हरित उद्योगों पर निवेश बढ़ा रहे हैं, जिससे ग्रीन जॉब भी बढ़े हैं..."
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "आने वाला समय ग्रीन एरा यानि हरित युग का है। सरकार इसके लिए भी हर ज़रूरी कदम उठा रही है। हम हरित उद्योगों पर निवेश बढ़ा रहे हैं, जिससे ग्रीन जॉब भी बढ़े हैं..." pic.twitter.com/QdNXg4Ellq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2024
#WATCH राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा, "सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि के तहत देश के किसानों को 3 लाख 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि प्रदान की है। मेरी सरकार के नए कार्यकाल की शुरुआत से अब तक 20,000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि किसानों को हस्तांतरित की जा चुकी है। सरकार ने… pic.twitter.com/MjLDfdzjNB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2024
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "आने वाला समय ग्रीन एरा यानि हरित युग का है। सरकार इसके लिए भी हर ज़रूरी कदम उठा रही है। हम हरित उद्योगों पर निवेश बढ़ा रहे हैं, जिससे ग्रीन जॉब भी बढ़े हैं..." pic.twitter.com/QdNXg4Ellq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2024
 
#WATCH राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा, "देश में छह दशक के बाद पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार बनी है। लोगों ने इस सरकार पर तीसरी बार भरोसा जताया है। लोग जानते हैं कि सिर्फ यही सरकार उनकी आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है...18वीं लोकसभा कई मायनों में ऐतिहासिक लोकसभा है। इस लोकसभा का… pic.twitter.com/EY7X0X7q93
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2024
#WATCH राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा, "देश में छह दशक के बाद पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार बनी है। लोगों ने इस सरकार पर तीसरी बार भरोसा जताया है। लोग जानते हैं कि सिर्फ यही सरकार उनकी आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है...18वीं लोकसभा कई मायनों में ऐतिहासिक लोकसभा है। इस लोकसभा का… pic.twitter.com/EY7X0X7q93
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2024
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा, "रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफार्म के संकल्प ने आज भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना दिया है..."
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा, "रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफार्म के संकल्प ने आज भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना दिया है..." pic.twitter.com/ZNbBu1VLWD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2024
सूरजपुर-
पिता की हत्या करने वाले दो सगे भाई गिरफ्तार
गला दबाकर दोनों बेटो ने उतारा था मौत के घाट
पुलिस को गुमराह करने फांसी के फंदे में लटकाया था शव
तेंदूपत्ता के पैसे को लेकर हुआ था पिता-पुत्र में विवाद
गोवर्धनपुर गांव का मामला, रेवटी पुलिस की कार्रवाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा, "मेरी सरकार अर्थव्यवस्था के तीनों स्तंभों -विनिर्माण, सेवाएं और कृषि को बराबर महत्व दे रही है। PLI योजनाओं और व्यापार करने में आसानी से बड़े पैमाने पर निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। पारंपरिक सेक्टर्स के साथ-साथ सनराइज सेक्टर्स को भी मिशन मोड पर बढ़ावा दिया जा रहा है।"
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा, "मेरी सरकार अर्थव्यवस्था के तीनों स्तंभों -विनिर्माण, सेवाएं और कृषि को बराबर महत्व दे रही है। PLI योजनाओं और व्यापार करने में आसानी से बड़े पैमाने पर निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। पारंपरिक सेक्टर्स के साथ-साथ सनराइज सेक्टर्स को भी मिशन… pic.twitter.com/ol9BxURSIS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2024
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा, "ये दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव था। करीब 64 करोड़ मतदाताओं ने उत्साह और उमंग के साथ अपना कर्तव्य निभाया है। इस बार भी महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया है। इस चुनाव की बहुत सुखद तस्वीर जम्मू-कश्मीर से भी सामने आई है। कश्मीर घाटी में वोटिंग के अनेक दशकों के रिकॉर्ड टूटे हैं।"
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा, "ये दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव था। करीब 64 करोड़ मतदाताओं ने उत्साह और उमंग के साथ अपना कर्तव्य निभाया है। इस बार भी महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया है। इस चुनाव की बहुत सुखद तस्वीर जम्मू-कश्मीर से भी सामने आई है। कश्मीर घाटी में… pic.twitter.com/XAy0Z2MrMz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2024
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा, "मैं 18वीं लोक सभा के सभी नव निर्वाचित सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। आप सभी यहां मतदाताओं का भरोसा जीतकर आए हैं। देश सेवा और जन सेवा का मौका बहुत कम लोगों को मिलता है।"
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा, "मैं 18वीं लोक सभा के सभी नव निर्वाचित सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। आप सभी यहां मतदाताओं का भरोसा जीतकर आए हैं। देश सेवा और जन सेवा का मौका बहुत कम लोगों को मिलता है।" pic.twitter.com/FAiRUISt2i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 27, 2024
इंदौर
नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामला
इंदौर के 9 डॉक्टरों की भी होगी विभागीय जांच
एमजीएम मेडिकल कॉलेज में पदस्थ है सभी डॉक्टर
दोषी पाए जाने पर हो सकती है निलंबन की प्रक्रिया
9 डॉक्टरों में डॉ. आकाशरादित्य शुक्ला, डॉ. धर्मेंद्र सिंह राजपूत, डॉ उमा प्रीवल, डॉ. संजय कुमार महाजन, डॉ हिल्दा डेविड, डॉ रेखा मशानी, डॉ टीना नप्थेल, डॉ भावना कन्नोजिया और डॉ कृष्णा पिल्लई शामिल हैं
पहली बार चिकित्सा शिक्षा विभाग इंदौर के इतने डॉक्टर्स की करेगा विभागीय जांच
3 से 15 दिनों के भीतर कार्रवाई होने की हैं संभावनाएं
जांजगीर-
डेयरी दुकान संचालक की घर पर मिली लाश
हत्या की जताई जा रही आशंका
FSL की टीम मौके पर पहुंची
SP विवेक शुक्ला भी मौके पर पहुंचे
चांपा के शंकर नगर का मामला
पुलिस मामले की जांच में जुटी
दिल्ली- राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी आम आदमी पार्टी
CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर जताएंगे विरोध
AAP सांसद संदीप पाठक बोले
आज हम राज्यसभा में प्रदर्शन करेंगे: संदीप पाठक
राष्ट्रपति के अभिभाषण का भी बहिष्कार करेंगे: संदीप पाठक
जब भाजपा को लगा कि निचली अदालत से केजरीवाल बेल मिल चुकी है
भाजपा ने CBI को बोला कि आप मामले में आगे आओ
इनका एक ही मकसद, कैसे भी करके केजरीवाल को अंदर रखा जाए
तानाशाही का यही प्रमाण है: संदीप पाठक
CBI भाजपा के एजेंट के रूप काम कर रही है: संदीप पाठक
शहडोल-
शहडोल में मालगाड़ी हुई डिरेल
मालगाड़ी के 4 डिब्बे पलटे
रेस्क्यू टीम का राहत बचाव कार्य जारी
रेलवे स्टेशन के यार्ड लाइन 10 की घटना
रेलवे के अधिकारी मौके पर मौजूद
ट्रेनों की आवागमन नहीं होगी बाधित
बीजापुर –
CAF के जवान ने खुद कों मारी गोली
प्राथमिक उपचार के बाद जगदलपुर किया गया रवाना
भोपालपटनम थाना के अंतर्गत रामपुरम कैम्प की घटना
दमोह अपडेट
बांसा में तिहरे हत्याकांड का मामला
परिजन ने मदद की लगाई गुहार
आरती विश्वकर्मा ने वीडियो किया वायरल
घटना की गवाह है परिजन आरती
वीडियो में दमोह पुलिस पर लगाए आरोप
आरोपी खुलेआम घूम रहे, हम दहशत में छिपे है
मुरैना-
कीचड़ में बैठे वार्ड को लोग
वार्ड क्रमांक 47 के लोग कीचड़ में धरने पर बैठे
कीचड़ में निकलने को है मजबूर है मोहल्ला वासी
प्रशासन और राजनेताओं के खिलाफ की नारेबाजी
कलेक्टर से भी जनसुनवाई में कर चुके हैं शिकायत
रायपुर- छत्तीसगढ़ में मानसून हुआ सक्रिय
कल राजधानी समेत राज्य के कई हिस्सों में हुई थी बारिश
मौसम विभाग ने 22 ज़िलों के लिये अलर्ट किया जारी
अगले पांच दिनों तक प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर होगी वर्षा
राजधानी में आज भी छाये रहेंगे बदल,गरज-चमक के साथ बारिश के अनुमान
मनेंद्रगढ़-
नेरुआ गांव में गिरी आकाशीय बिजली
हादसे में 1 युवक की मौत, युवती झुलसी
घायल युवती का अस्पताल में इलाज जारी
कोटाडोल थाना क्षेत्र की घटना
मनेंद्रगढ़-
बारिश ने खोली नगर पालिका के अव्यवस्था की पोल
नाली जाम होने से दुकानों के अंदर पहुंचा पानी
दीनदयाल उपाध्याय चौक में भर जाता है पानी
दुकानों में पानी भरने का वीडियो आया सामने
सूरजपुर
SECL के वित्त विभाग के साथ ठगी
फर्जी चेक के जरिये 37 लाख रुपये पार
2 दिनों में ठगो ने उड़ाए 37 लाख रुपए
बिश्रामपुर थाने में शिकायत करवाई दर्ज
पुलिस जांच में जुटी
रायपुर ब्रेकिंग
सीएम हाउस के बाहर लगी लोगो की लाइन
*मुख्यमंत्री जनदर्शन कार्यक्रम के लिए पहुंचे लोग
आज से शुरू हो रहा है जनदर्शन
सीएम विष्णु देव साय सीधे जनता से करेंगे संवाद,
उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित निराकरण का होगा प्रयास
दमोह-
जिले के बांसा में तिहरे हत्याकांड का मामला
घटना के प्रत्यक्षदर्शी ने मदद की लगाई गुहार
आरती विश्वकर्मा ने वीडियो किया वायरल
वीडियो में दमोह पुलिस पर लगाए आरोप
आरोपी खुलेआम घूम रहे, हम दहशत में छिपे है
बेमेतरा-
हाइवा में पीछे से जा घुसी कंटेनर
हादसे के बाद कंटेनर में लगी आग
कंटेनर सवार दो लोगों की जलने से हुई मौत
राष्ट्रीय मार्ग नादघाट थाना क्षेत्र की घटना
घटना देर रात की, CCTV में कैद
भोपाल
मध्यप्रदेश में नए आपराधिक कानून 1 जुलाई से होंगे लागू
नए प्रावधानों को लेकर मध्यप्रदेश पुलिस की तैयारी....
भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम का सभी विवेचना अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण....
डीजीपी सुधीर सक्सेना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की तैयारियों की समीक्षा...
वीसी में सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी हुए शामिल..
प्रदेश के सभी पुलिस थानों में कार्यक्रम आयोजित कर किया जाए नए कानूनों का क्रियान्वयन : डीजीपी...
डीजीपी ने सभी एडीजी/आईजी, रेंज डीआईजी ,पुलिस अधीक्षकों से नए कानूनों के क्रियान्वयन की तैयारियों की जानकारी लेते हुए दिए आवश्यक निर्देश....
बिलासपुर-
बिजली कर्मचारी से मारपीट का मामला
मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
आरोपी चंद्रकुमार, गोविश तिवारी गिरफ्तार
निगम के JCB में भी किया था तोड़फोड़
विस्थापन कार्रवाई के दौरान किया था मारपीट
प्रकरण में अन्य दो आरोपी अब भी फरार
चांटीडीह में कल हुई थी घटना
सरकंडा पुलिस की कार्रवाई
अंबिकापुर-
सांप के कांटने से 2 बहनों की मौत
रात में सोते समय सांप ने काटा
इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
चंदौरा के गोवर्धनपुर की घटना
हरदा-
देर रात आए आंधी तूफान का कहर
तेज हवा से सालों पुराना नीम का पेड़ गिरा
जिला अस्पताल चौराहे के पास की घटना
सुबह JCB की मदद से पेड़ को हटाया
पेड़ के पास लगा ट्रेफिक सिग्नल टूटकर गिरा
बिजली के तार और बीएसएनएल भी टूटे
लगभग 6 घंटे से बिजली सप्लाई है बाधित
कोरबा-
ऑनलाइन सट्टा पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
1 आरोपी कोरबा से 4 आरोपी अंबिकापुर से गिरफ्तार
लैपटॉप,ATM,चेकबुक,बाइक, सहित 6 लाख 60 हजार रूपए जब्त
पुलिस ने 85 खातों को फीज और होल्ड किया
साइबर सेल कर रही बैंक खातों की जांच
हरदा-
देर रात आए आंधी तूफान का कहर
तेज हवा से सालों पुराना नीम का पेड़ गिरा
जिला अस्पताल चौराहे के पास की घटना
सुबह JCB की मदद से पेड़ को हटाया
पेड़ के पास लगा ट्रेफिक सिग्नल टूटकर गिरा
बिजली के तार और बीएसएनएल भी टूटे
लगभग 6 घंटे से बिजली सप्लाई है बाधित
सूरजपुर-
पेट्रोल टैंकर ने बाइक सवार को कुचला
बाइक सवार दो युवक की हुई मौत
टैंकर ड्राइवर भी घायल, इलाज जारी
जरही के अंबिकापुर वाराणसी मुख्य मार्ग की घटना
भटगांव पुलिस कर रही है घटना की जांच
जबलपुर@पुलिस महकमे में बदले प्रभार,एक थाना प्रभारी को किया लाइन अटैच
अधारताल थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा को किया गया लाइन अटैच
एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने किया लाइन अटैच
हत्या से जुड़े मामले में कोर्ट में अधूरी केस डायरी पेश करने का आधारताल थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा पर आरोप
विजय नगर,गोहलपुर,ओमती,घमापुर और खमरिया थाना प्रभारियों के बदले प्रभार
जबलपुर@राजस्व मामलों में लापरवाही करने का मामला
पटवारियों और तहसीलदारों पर गिरी गाज
7 पटवारियों को राजस्व मामलों में लापरवाही करने पर किया गया सस्पेंड
3 तहसीलदारों को कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जारी किए शोकॉज नोटिस
राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव ने लंबित मामलों पर जताई थी नाराज़गी
नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन जैसे काम लंबे समय से थे पेंडिंग
भोपाल.....
30 जून को बुलाई कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक....
1 जुलाई से शुरू होने वाले मानसून सत्र की बनेगी रणनीति....
बजट सत्र में गूंजेगा नर्सिंग घोटाले का मुद्दा.....
नर्सिंग घोटाले पर स्थगन प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस.....
नर्सिंग घोटाले को प्रमुखता से उठाएगी कांग्रेस.....
नर्सिंग घोटाले से संबंधित भी कई महत्वपूर्ण प्रश्न कांग्रेस विधायकों ने लगाए......
कांग्रेस ने अपने विधायकों को दिए थे निर्देश.....
विधायकों के क्षेत्र के नर्सिंग कॉलेज और जल जीवन मिशन की रिपोर्ट तैयार करने के दिए थे निर्देश.....
बजट सत्र के पहले दिन 1 जुलाई को कांग्रेस नर्सिंग के मुद्दे पर करेगी विरोध प्रदर्शन...
पूरे प्रदेश में किया जाएगा विरोध प्रदर्शन.....
इंदौर
शहर में मानसून सक्रिय होते ही बढ़े डेंगू के मरीज
पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा
2023 के मुकाबले 2 गुना हुआ मरीजों का आंकड़ा
स्वास्थ्य विभाग कर रहा था 10 मरीज होने का दावा
रिपोर्ट मांगने पर 69 मरीजों का आंकड़ा आया सामने
निजी अस्पतालों द्वारा रिपोर्ट नहीं देने का है यह नतीजा
निजी अस्पतालों ने स्वास्थ्य विभाग को डेंगू मरीजों की नहीं दो रिपोर्ट
स्वास्थ्य विभाग निजी अस्पतालों को लिखेगा चेतावनी पत्र
जनवरी से अभी तक कुल 69 डेंगू के मरीज आए सामने
धार
भोजशाला में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के सर्वे का आज अंतिम दिन
90 दिन की सतत खोज के बाद अब परिणाम की ओर
सर्वेक्षण के दौरान भोजशाला ने 1700 धरोहरों की अमूल्य पुरासंपदा दी
37 मूर्तियां बोल रही है भोजशाला की कहानी
बुधवार को देवी मूर्ति सहित आठ पुरावशेष मिले
22 मार्च से शुरू हुआ था सर्वे
6 सप्ताह में पूरा होने का था लक्ष्य
29 अप्रैल को आठ सप्ताह की बढ़ाई समय सीमा
27 जून यानी आज वर्तमान समय सीमा होगी पूर्ण
2 जुलाई को कोर्ट में रिपोर्ट होगी प्रस्तुत
4 जुलाई को कोर्ट में होगी सुनवाई
दतिया-
कर्ज चुकाने को लेकर 3 सगे भाइयों में विवाद
बड़े भाई ने सालों समेत 2 भाइयों को पीटा
1 युवक के पास से कट्टा किया बरामद
ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले
दुरसड़ा थाना क्षेत्र के खिरिया घोंघू गांव की घटना
भोपाल...
कांग्रेस फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य 29 जून को आयेंगे भोपाल....
महाराष्ट्र के पूर्व CM पृथ्वीराज चव्हाण,सांसद सप्तगिरी शंकर उल्का,विधायक जिग्नेश मेवाणी आयेंगे भोपाल...
तीनों सदस्य दो दिन तक अलग अलग स्तर पर पार्टी नेताओं, प्रत्याशियों,पदाधिकारियों से फीडबैक लेंगे...
कांग्रेस पार्टी ने सभी लोकसभा प्रत्याशियों को शनिवार को भोपाल बुलाया.....
लोकसभा चुनाव में अबतक के सबसे खराब प्रदर्शन की जांच के लिए बनी है फैक्ट फाइंडिंग कमेटी....
भोपाल....
लोकसभा चुनाव में क्लीन स्वीप के बाद बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक जुलाई में...
अगले दो तीन दिन में घोषित होगी बैठक की तारीख...
वृहद कार्यसमिति के रूप में होगी बैठक जिसमे 1 हजार से अधिक पदाधिकारी कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि होंगे शामिल...
बैठक में आगामी संगठन चुनाव की रणनीति तय होगी...
सदस्यता अभियान की तारीखों का ऐलान भी बैठक में होगा...
अंबिकापुर-
नशीले इंजेक्शन के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार
80 हजार रुपये कीमत का नशीला इंजेक्शन जब्त
मौलवीबांध के पास से किया गया गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई
T-20 वर्ल्ड कप:
साउथ अफ्रीका-अफगानिस्तान के बीच पहला सेमीफाइनल मैच
तेज गेंदबाजों का तुफान, उड़े अफगानिस्तान
अफगानिस्तान की टीम 56 रन पर सिमटी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का लिया था फैसला
शम्सी और मार्को जॉनसन ने 3-3 विकेट झटके
भोपाल....
आज पूरे प्रदेश को कवर कर लेगा मानसून....
आज ग्वालियर चंबल और बुंदेलखंड के कुछ हिस्सों में पहुंच जाएगा मानसून....
भोपाल में आज से 3 दिन बारिश का यलो अलर्ट...
बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया का असर...
प्रदेश में आज और शुक्रवार को अच्छी बारिश के आसार...
T-20 वर्ल्ड कप:
भारत-इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच आज
रात 8 बजे से गुयाना में होगा मुकाबला
सेमीफाइनल मैच के लिए नहीं है रिजर्व डे
बारिश होने पर मिलेगा अतिरिक्त समय
दमोह-
कपड़ा दुकान में लगी आग
दमकल टीम ने आग पर पाया काबू
आग लगने का कारण अज्ञात
ASP और CSP मौके पर थे मौजूद
कोतवाली थाना के बस स्टैंड की घटना
घटना कि जांच में जुटी पुलिस
रायपुर ब्रेकिंग
एआईसीसी महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज से छत्तीसगढ़ दौरे पर
रायपुर आने के बाद अंबिकापुर जाएंगे
अम्बिकापुर पहुंचकर इंदिरा सिंह (बेबी राज) जी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
अम्बिकापुर से रायपुर आयेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे
कल रायपुर में कांग्रेस की बैठक लेंगे
जबलपुर@आपातकाल को स्कूलों में पढ़ाने को लेकर बोले लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह
आने वाली पीढ़ियों को लोकतंत्र के इस काले अध्याय के बारे में जानकारी हो
आने वाली पीढ़ी रहे सचेत और जागरूक
ताकि कोई भी सरकार दोबारा इस तरह की हिमाकत न कर सकें
दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को कलंकित करने का काम हुआ आपातकाल के दौरान
जिन्होंने आपातकाल लगाया आज वह लोकतंत्र के सबसे बड़े हिमायती बने हुए है
Road Accident In Odisha : भीषण सड़क हादसे में 7…
2 hours agoभारत ने गृह मंत्री शाह के खिलाफ कनाडा के आरोपों…
2 hours ago