Kejriwal new slogan: (Delhi) राहुल गांधी की सदस्यता को लेकर कांग्रेस एक तरफ जहां कांग्रेस भाजपा पर हमलावर हैं तो दूसरी तरफ इस बहती गंगा में दिल्ली के सीएम और चिर प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल भी हाथ धोने से नहीं चूक रहे। कांग्रेस जहाँ बीजेपी पर लोकतंत्र को ख़त्म करने के आरोप के साथ हमलावर हैं तो केजरीवाल ने स्कूल-अस्पताल के मुद्दे पर भाजपा की घेराबंदी की कोशिश की हैं। अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार को अनपढ़ सरकार बताते हुए एक लम्बा नारा भी दिया है।
Kejriwal new slogan: अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में स्पीकर को बताया की उन्हें व्हाट्सप्प के जरिये एक नारा मिला हैं। साथ ही पार्टी के आधिकरिक ट्विटर हेंडल से भी इसे ट्वीट कर बताया गया हैं की “Delhi में पढ़ी-लिखी Govt है, केंद्र में एक अनपढ़ सरकार है जिसका नारा है-
घर-घर नाली घर-घर गैस
जिसकी लाठी उसकी भैंस
बनेगा पकौड़ा बनेगी चाय
स्कूल-अस्पताल भाड़ में जाए
आम आदमी से मन की बात
अपने भाई से धन की बात
वाह रे शासन तेरा खेल
ईमानदार को हो गई जेल
Delhi में पढ़ी-लिखी Govt है
केंद्र में एक अनपढ़ सरकार है जिसका नारा है-
घर-घर नाली घर-घर गैस
जिसकी लाठी उसकी भैंसबनेगा पकौड़ा बनेगी चाय
स्कूल-अस्पताल भाड़ में जाएआम आदमी से मन की बात
अपने भाई से धन की बातवाह रे शासन तेरा खेल
ईमानदार को हो गई जेल-CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/8ACDynryh4
— AAP (@AamAadmiParty) March 27, 2023