केजरीवाल ने भाजपा पर उन्हें राजग में शामिल करने की कोशिश का आरोप लगाया |

केजरीवाल ने भाजपा पर उन्हें राजग में शामिल करने की कोशिश का आरोप लगाया

केजरीवाल ने भाजपा पर उन्हें राजग में शामिल करने की कोशिश का आरोप लगाया

:   Modified Date:  September 23, 2024 / 11:05 PM IST, Published Date : September 23, 2024/11:05 pm IST

चंडीगढ़, 23 सितंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर हमला तेज करते हुए आरोप लगाया कि वे जेल में उन्हें ‘तोड़कर’ राजग में शामिल करना चाहते थे।

राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले सिरसा जिले के डबवाली में एक रोड शो के दौरान केजरीवाल ने कहा, ‘वे नहीं जानते कि मैं हरियाणा से हूं। आप किसी को भी तोड़ सकते हैं, लेकिन हरियाणवी को नहीं।’

आप प्रमुख ने कहा कि भाजपा उनकी ईमानदारी से डरी हुई है और आरोप लगाया कि पार्टी ने उनकी छवि खराब करने के लिए उन्हें फर्जी मामले में जेल में डाल दिया है।

केजरीवाल ने डबवाली विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप सिंह के समर्थन में आयोजित रोड शो में कहा, ‘वे मुझे तोड़ना चाहते थे और उन्होंने मुझसे बार-बार भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होने को कहा…मैं नहीं टूटा और जेल से बाहर आने के बाद आज आपके सामने हूं।’

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि भाजपा ने उन्हें तोड़ने के लिए विभिन्न हथकंडे अपनाए।

भाषा

शुभम रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)