Kedarnath Yatra Postponed: केदारनाथ धाम में बारिश से अब तक 12 लोगों की मौत, श्रध्दालुओं को दी गई यात्रा स्थगित करने की सलाह |

Kedarnath Yatra Postponed: केदारनाथ धाम में बारिश से अब तक 12 लोगों की मौत, श्रध्दालुओं को दी गई यात्रा स्थगित करने की सलाह

Kedarnath Yatra Postponed: केदारनाथ धाम में बारिश से अब तक 12 लोगों की मौत, श्रध्दालुओं को दी गई यात्रा स्थगित करने की सलाह

Edited By :  
Modified Date: August 1, 2024 / 04:53 PM IST
,
Published Date: August 1, 2024 4:53 pm IST

Kedarnath Yatra Postponed: भारी बारिश के कारण रुद्रप्रयाग प्रशासन ने यात्रियों से बृहस्पतिवार को अपनी केदारनाथ यात्रा स्थगित करने को कहा जबकि उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर बुधवार से वर्षा संबंधी घटनाओं में 12 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई और करीब छह अन्य घायल हो गए। वहीं राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एक बच्चे के नाले में बहने की भी सूचना है जिसकी तलाश की जा रही है। बता दें कि बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे भारी बारिश से गौरीकुंड- केदारनाथ पैदल रास्ते पर भीमबली में 20—25 मीटर का मार्ग बह गया तथा पहाड़ी से बड़े- बड़े पत्थर आ गए।

Read More: ITR Filing Deadline Extended? 31 अगस्त तक बढ़ी आयकर रिटर्न फाइल करने डेडलाइन? PIB ने कर दिया दूध का दूध पानी का पानी

क्षतिग्रस्त हुए मार्ग

केंद्र के अनुसार, इस दौरान वहां फंसे 450 यात्रियों को गढ़वाल मंडल विकास निगम के अतिथि गृहों एवं पुलिस चौकी में ठहराया गया था। सुबह शुरू हुए बचाव अभियान में अब तक 200 यात्रियों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है जबकि अन्य को वैकल्पिक पैदल रास्तों के जरिए वहां से निकाला जा रहा है। केदारनाथ जाने वाले रास्ते के क्षतिग्रस्त होने के मद्देनजर रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन की ओर से यात्रियों को उनकी केदारनाथ यात्रा स्थगित करने की सलाह दी गई है।

Read More: PM Modi Congratulate Swapnil Kusale: पेरिस ओलंपिक में स्वप्निल कुसाले की जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा-‘हर भारतीय खुशी से भर गया है’ 

यात्रियों को दी गई ये सलाह

वहीं इस संबंध में एक परामर्श जारी कर कहा गया है कि केदारनाथ दर्शनों के लिए रुद्रप्रयाग तक पहुंचे तीर्थयात्री फिलहाल जहां कभी हैं, वहीं सुरक्षित रूके रहें और फिलहाल अपनी केदारनाथ धाम यात्रा को स्थगित कर दें। परामर्श में कहा गया है कि इस समय सोनप्रयाग से आगे मोटरमार्ग और पैदल मार्ग की स्थिति बिल्कुल भी सही नहीं है और मार्ग सही होने व यात्रा के सुचारू होने की सूचना अलग से दी जाएगी।

Read More: Arun Sao Statement: पीसीसी चीफ के बयान पर डिप्टी सीएम का पलटवार, कहा – ‘दीपक बैज से देखी नहीं जा रही 70 लाख माता-बहनों की खुशी..’ 

Kedarnath Yatra Postponed: सोनप्रयाग में मंदाकिनी नदी का जल चेतावनी स्तर के आसपास होने के कारण पार्किंग क्षेत्र भी खाली करवा दिया गया है।  देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि रायपुर क्षेत्र की एक नहर में बुधवार रात दो व्यक्ति डूब गए। उन्होंने बताया कि उनके शव बरामद कर लिए गए हैं जिनकी पहचान सुंदर सिंह और अर्जुन सिंह राणा के रूप में हुई है।

 

 
Flowers