रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के केदारनाथ में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। तीर्थयात्रियों को लेकर उड़े निजी कंपनी के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के बाद उसे उतारना पड़ा। (Kedarnath Helicopter Accident Live Video) रूद्रप्रयाग के आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह 7 बजे की है। तकनीकी गड़बड़ी की जानकारी मिलते ही पायलट ने सूझबूझ का परिचय दिया और हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैडिंग करवाई। सभी तीर्थयात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। घटना के समय हेलीकॉप्टर में 6 यात्री सवार थे।
वही पीटीआई की तरफ से जारी किये गए वीडियों में देखा जा सकता हैं कि उतरने से पहले हेलीकॉप्टर हवा में ही डगमगाने लगा। वह ऊपर जाने के बजाये हेलीपैड पर ही तेजी से घूमने लगा। इस बीच पायलट ने सूझबूझ दिखाई और हेलीकॉप्टर को हेलीपैड के नीचे की एक ढलान पर लैंड कराने में कामयाबी पाई। (Kedarnath Helicopter Accident Live Video) मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ क्रिस्टल एविएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर सिरसी हैलीपैड से केदारनाथ के लिए उड़ा था। तकनीकी खराबी का पता चलते हुए हेलीकॉप्टर को केदारनाथ हैलीपैड से 100 मीटर पहले उतार लिया गया।
STORY | Helicopter carrying pilgrims develops snag, makes emergency landing in #Kedarnath
READ: https://t.co/Mz85s5VsIp
VIDEO:
(Source: Third Party) pic.twitter.com/aeFavSaodA
— Press Trust of India (@PTI_News) May 24, 2024
Follow us on your favorite platform:
भारत में अवैध रूप से रहने को लेकर एक और…
7 hours agoआरजी कर मामले में न्याय नहीं मिला : बृंदा करात
7 hours ago