Kaustav Bagchi resigns from Congress:कोलकाता। लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल कांग्रेस पार्टी को एक झटका और लगा। आज बुधवार को पश्चिम बंगाल कांग्रेस नेता और वकील कौस्तव बागची ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ-साथ पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्यता से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है।
Kaustav Bagchi resigns from Congress: कौस्तव बागची ने इस्तीफे वाले पत्र में लिखा कि मेरा मानना है कि हमारे शीर्ष नेतृत्व द्वारा टीएमसी के साथ गठबंधन बनाने का आग्रह केवल कुछ संकीर्ण हितों और या कुछ नेताओं और उनके सहयोगियों के लाभ के लिए कांग्रेस पार्टी के उन वफादार सैनिकों का घोर अपमान है। बिना किसी हिचकिचाहट के, मैं दृढ़ता से कह सकता हूं कि वर्तमान परिदृश्य में, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अपना राजनीतिक चरित्र खो दिया है।
West Bengal Congress leader and advocate Koustav Bagchi resigns from the primary membership of the party as well as the membership of West Bengal Pradesh Congress Committee with immediate effect.
The letter reads, "I believe the urge for forging an alliance by our Top… pic.twitter.com/f3P8s2ulpS
— ANI (@ANI) February 28, 2024