जम्मू, 31 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई ने माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटरा में विरोध प्रदर्शन से निपटने के वास्ते ‘दमनकारी कदम’ उठाने के लिए अधिकारियों की मंगलवार को आलोचना की और हिरासत में लिए गए नेताओं की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की।
पार्टी ने बातचीत के लिए अनुकूल माहौल बनाने की जरूरत पर भी जोर दिया। कांग्रेस ने कहा कि यदि अधिकारी मौजूदा संकट का सौहार्दपूर्ण समाधान खोजने के प्रति ईमानदार हैं तो यह कदम महत्वपूर्ण है।
प्रस्तावित वैष्णो देवी रोपवे परियोजना के खिलाफ कटरा में लोग आंदोलन कर रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा, “कटरा में स्थिति को संभालने के लिए अधिकारी दमनकारी उपाय अपना रहे हैं। हम हिरासत में लिए गए नेताओं की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए उपराज्यपाल से तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हैं। बातचीत के लिए अनुकूल माहौल बनाने की भी जरूरत है।’’
कर्रा ने कटरा की स्थिति से निपटने के लिए अपनाए गए प्रशासन के रवैये की आलोचना की।
कर्रा ने कहा, ‘‘आंदोलनकारी लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए पार्टी के एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने कटरा का दौरा किया। हालांकि, मौजूदा दमनकारी रवैया सकारात्मक परिणाम नहीं देगा।’’
भाषा संतोष अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)