Kathua Encounter Big Upadte | Image Source | IBC24 Customise
जम्मू-कश्मीर: Kathua Encounter Big Upadte: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षाबल एक तलाशी अभियान चला रहे हैं जिसमें उन्होंने 6 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इन संदिग्धों पर आरोप है कि वे आतंकी गतिविधियों में शामिल थे और आतंकियों की मदद कर रहे थे। सुरक्षाबल इन संदिग्धों से पूछताछ कर रहे हैं ताकि इस मामले की पूरी तरह से जांच की जा सके। तलाशी अभियान का उद्देश्य उस क्षेत्र की सफाई करना है जहां हाल ही में आतंकी गतिविधियां देखी गई थीं।
Kathua Encounter Big Upadte: 27 मार्च को अंबे नाल क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो आतंकी मारे गए थे, जबकि तीन भागने में सफल रहे थे। सुरक्षाबल इन आतंकियों की तलाश भी जारी रखे हुए हैं। बिलावर के कोहग गांव में भी सुरक्षाबलों ने एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। सेना, सीआरपीएफ, और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने इस अभियान में इलाके का गहराई से निरीक्षण किया, लेकिन शाम 6 बजे तक सुरक्षाबलों को कोई सफलता नहीं मिली।
Kathua Encounter Big Upadte: सूत्रों के अनुसार संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिलने पर सुरक्षाबलों ने कोहग गांव में रविवार दोपहर 12:30 बजे से तलाशी अभियान शुरू किया। इसमें ड्रोन और हेलीकॉप्टर का भी इस्तेमाल किया गया, और पैरा कमांडोज को इलाके में उतारा गया। इस इलाके में पिछले कई महीनों से आतंकी गतिविधियों का सिलसिला जारी है, और पिछले साल सितंबर में भी यहां आतंकवादियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी। उस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान शहीद हो गया था जबकि सुरक्षाबल ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था।