Kathua Encounter Big Update: Security forces detained 6 people

Kathua Encounter Big Upadte: कठुवा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 6 लोगों को हिरासत में लिया, आतंकवादियों की मदद करने का संदेह

कठुवा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 6 लोगों को हिरासत में लिया...Kathua Encounter Big Update: Security forces detained 6 people in Kathua

Edited By :  
Modified Date: March 31, 2025 / 11:01 AM IST
,
Published Date: March 31, 2025 11:01 am IST
HIGHLIGHTS
  • कठुआ में सुरक्षबलों का तलाशी अभियान जारी.
  • सुरक्षबलों ने 6 संदिग्धों को हिरासत में लिया.
  • संदिग्धों पर आतंकियों की मदद का आरोप.

जम्मू-कश्मीर:  Kathua Encounter Big Upadte: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षाबल एक तलाशी अभियान चला रहे हैं जिसमें उन्होंने 6 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इन संदिग्धों पर आरोप है कि वे आतंकी गतिविधियों में शामिल थे और आतंकियों की मदद कर रहे थे। सुरक्षाबल इन संदिग्धों से पूछताछ कर रहे हैं ताकि इस मामले की पूरी तरह से जांच की जा सके। तलाशी अभियान का उद्देश्य उस क्षेत्र की सफाई करना है जहां हाल ही में आतंकी गतिविधियां देखी गई थीं।

Read More: MP Electricity Bill Rate: प्रदेश में बिजली फिर महंगी! एक अप्रैल से लागू होंगी नई रेट, जानिए गर्मी में आपके बिल पर कितना पड़ेगा असर

Kathua Encounter Big Upadte: 27 मार्च को अंबे नाल क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो आतंकी मारे गए थे, जबकि तीन भागने में सफल रहे थे। सुरक्षाबल इन आतंकियों की तलाश भी जारी रखे हुए हैं। बिलावर के कोहग गांव में भी सुरक्षाबलों ने एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। सेना, सीआरपीएफ, और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने इस अभियान में इलाके का गहराई से निरीक्षण किया, लेकिन शाम 6 बजे तक सुरक्षाबलों को कोई सफलता नहीं मिली।

Read More: New Rules For Illegal Colonies: अवैध कॉलोनी बनाने पर होगी 10 साल जेल, एक महीने में सरकार ला रही है नया कानून

Kathua Encounter Big Upadte: सूत्रों के अनुसार संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिलने पर सुरक्षाबलों ने कोहग गांव में रविवार दोपहर 12:30 बजे से तलाशी अभियान शुरू किया। इसमें ड्रोन और हेलीकॉप्टर का भी इस्तेमाल किया गया, और पैरा कमांडोज को इलाके में उतारा गया। इस इलाके में पिछले कई महीनों से आतंकी गतिविधियों का सिलसिला जारी है, और पिछले साल सितंबर में भी यहां आतंकवादियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी। उस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान शहीद हो गया था जबकि सुरक्षाबल ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था।

सुरक्षाबल कौन से इलाकों में तलाशी अभियान चला रहे हैं?

सुरक्षाबल कठुआ जिले के बिलावर के कोहग गांव और अंबे नाल क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रहे हैं।

सुरक्षाबलों ने कितने संदिग्धों को हिरासत में लिया है?

सुरक्षाबलों ने 6 संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

27 मार्च को हुई मुठभेड़ में क्या हुआ था?

27 मार्च को अंबे नाल क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो आतंकी मारे गए थे, और तीन भागने में सफल हो गए थे।

सुरक्षाबलों ने कोहग गांव में किस प्रकार का तलाशी अभियान चलाया?

सुरक्षाबलों ने ड्रोन, हेलीकॉप्टर और पैरा कमांडोज की मदद से कोहग गांव में सगन तलाशी अभियान चलाया।

कोहग गांव में आतंकी गतिविधियों का इतिहास क्या है?

कोहग गांव के आस-पास पिछले कई महीनों से आतंकी गतिविधियां हो रही हैं, और सितंबर 2022 में यहां सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया था।