Kashmir's electoral 'battle'.. CM Mohan roared, attacked Congress-NC.. 'dispute' on 370

#SarkarOnIBC24 : कश्मीर का चुनावी ‘रण’.. गरजे सीएम मोहन, Congress-NC पर वार.. 370 पर ‘तकरार’

J&K Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर में आज मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भी हुंकार भरी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

Edited By :   Modified Date:  September 22, 2024 / 11:57 PM IST, Published Date : September 22, 2024/11:57 pm IST

नई दिल्ली : J&K Assembly Election 2024:  जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण का प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है। सभी पार्टियां 25 सितंबर को होने वाली वोटिंग से पहले अपना वोट पक्का करने में जुटी है। जम्मू-कश्मीर में आज मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भी हुंकार भरी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी धुआंधार रैलियां की, तो वहीं नेताओं के बयानों पर वार-पलटवार भी खूब हुआ। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पाकिस्तान से बातचीत की वकालत कर दी तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पलटवार में कोई कसर नहीं छोड़ी।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : कवर्धा कांड… न्याय यात्रा पर शुरू हुआ घमासान! सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने साधा कांग्रेस पर निशाना 

J&K Assembly Election 2024: मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव का ये सीधा हमला है कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर। जम्मू-कश्मीर के चुनावी रण में उतरे मोहन यादव कांग्रेस NC-गठबंधन पर जमकर बरसे। जम्मू में मोहन यादव ने चुनावी सभा की। बीजेपी प्रत्याशी सुरजीत सिंह सलाथिया के समर्थन में विजय संकल्प यात्रा को संबोधित किया। धारा 370 के समर्थको पर जमकर हमला बोला, तो पूर्व सीएम कमलनाथ ने तंज कसा कि, बीजेपी का सभी राज्यों से सफाया होने जा रहा है।

मोहन यादव जम्मू में गरजे तो उनका साथ दिया केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने। नड्डा ने कश्मीर में चुनावी रैली की और रोड शो किया। राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान पर निशाना साधा।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : डिरेल का ‘खेल’.. निशाने पर भारतीय रेल, Kanpur में सिलेंडर.. MP में डेटोनेटर 

J&K Assembly Election 2024: बीजेपी कांग्रेस और NC पर हमलावर रही तो नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारुख अब्दुल्ला ने धारा 370 पर बीजेपी को घेरा और पाकिस्तान से बातचीत की वकालत तक कर डाली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस पर जमकर पलटवार किया।

जम्मू-कश्मीर का चुनाव रण दिलचस्प होता जा रहा है। पहले चरण के मतदान में घाटी के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। इसी के चलते पार्टियों का भी जोश हाई है। तीन चरणों में हो रहे जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के अभी दो चरण बाकी है। 25 सितंबर को दूसरा तो 1 अक्टूबर को तीसरा चरण है। 8 अक्टूबर को जब नतीजे आएंगे तो सबकी नजर इस बात पर रहेगी कि कश्मीर की आवाम ने किस पार्टी के हाथों में अपना भविष्य सौंपा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp